Video -Breaking News : Prime minister लाल किले की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने लिया देश के लिए 5 बड़ी संकल्प, जानिए क्या ?

Breaking News : Prime minister

Prime minister प्रधानमंत्री ने लाल किले पर सलामी गारद का निरीक्षण किया

PM Modi :
PM Modi : लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने 25 साल के पंच प्रण के बारे में भी बताया

Prime minister नयी दिल्ली। आज 15 अगस्त 2022 को भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर ध्वजारोहण के बाद उन्होंने देश को संबोधित करते हुए बड़ी बात कही। प्रधानमंत्री ने देश के लिए अगले 25 सालों की ब्लू प्रिंट रखा, और प्रधानमंत्री ने इस दौरान 25 साल के पंच प्रण के बारे में भी बताया.

Prime minister पीएम मोदी ने कहा -आज विश्व के हर कोने में हमारा तिरंगा आन -वान- शान के साथ लहरा रहा है। यह नये संकल्प के साथ कदम बढ़ाने का अवसर है।

Prime minister उन्होंने भारत की विविधता को सबसे बड़ी शक्ति बताया और भारत लोकतंत्र की जननी है और यही उसका सबसे बड़ा सामर्थ्य है ! मैंने अपने पूरे कार्यकाल को अंतिम व्यक्ति को समर्थ बनाने मैं समर्पित किया है !

Prime minister आजादी के अमृतकाल के प्रथम दिन देख रहा हूं कि भारत का जनमानस आकांक्षाओं से भरा हुआ है ! हर सरकार को जनता की आस्था, आकांक्षाओं का समाधान करना ही होगा, भारतीय समाज में चेतना का पुनर्जागरण हुआ है !

https://jandhara24.com/news/110139/urfi-javeds-pregnancy-urfi-must-know-why-urfi-is-vomiting/

Prime minister भारत में पिछले दिनों में सामूहिक चेतना का जागरण हुआ है ,वह संकल्प में परिवर्तित हो रहा है, पुरुषार्थ की पराकाष्ठा और संकल्प की सिद्धि की ओर प्रगति हो रही है !

Prime minister राजनीतिक स्थिरता के महत्व को भारत ने दुनिया को दिखाया है, हम सबका साथ और सबका विकास का मंत्र लेकर चले थे, देशवासियों ने उसमें सबका साथ और सबका विश्वास का मंत्र जोड़कर उस में नया रंग भर दिया !

Prime minister पीएम मोदी ने कहा कि अगले 25 वर्ष हमारे देश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है !
मोटे अनाज हमारी विरासत रहे हैं, आज दुनिया में वर्ल्ड मिल्क डे मनाया जा रहा है, हमारे पारिवारिक संस्कार विश्व में सामाजिक और व्यक्तिगत चुनाव का समाधान प्रस्तुत करने वाले हैं

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में 25 साल के पंच प्रण के बारे में बताया. जो निम्नलिखित है :-

1. विकसित भारत

2. शत प्रतिशत गुलामी की सोच से आजादी

3. विरासत पर गर्व

4. एकता और एकजुटता

5. नागरिकों का कर्तव्य15

Prime minister हमने अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी क्षेत्र को निजी उद्यमियों के लिए खोलने की नीति प्रस्तुत की है ! शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में नयी क्रांति डिजिटल प्रौद्योगिकी से आने वाली है, डिजिटल प्रौद्योगिकी खेती के क्षेत्र में भी बड़े बदलाव लाएगी ! हमें प्राकृतिक संसाधनों का स्थिति प्रयोग करने का लक्ष्य लेकर चलना है आत्मनिर्भर भारत हर नागरिक का, हर सरकार का दायित्व बन जाता है, यह सरकारी एजेंडा या सरकारी कार्यक्रम नहीं हैं, यह समाज का जन आंदोलन है!

Prime minister उन्होंने कहा कि गांव में 4,00000 कॉमन सर्विस सेंटर काम कर रहे हैं, यह अपने आप में टेक्नोलॉजी हब बनने की भारत की ताकत का नमूना है, दुनिया में 40 प्रतिशत डिजिटल ट्रांजैक्शन भारत में हो रहा है !

किसी न किसी कारण हमारे अंदर ऐसी विकृति है जिसमें हम अपने शब्दों से या व्यवहार से नारी का अपमान करते हैं, क्या हम अपने स्वभाव और काम से नारी का अपमान करने से मुक्ति लेने का संकल्प कर सकते हैं।

Prime minister प्रधानमंत्री ने ‘जय जवान जय किसान’ के साथ ‘जय अनुसंधान’का नारा जोड़ा और कहा कि देश की युवा पीढ़ी इस नारे को साकार करने में समर्थ है !
मैं निजी क्षेत्र को आह्वान करता हूं कि आइए हम दुनिया में छा जाएं, जीरो डिफेक्ट के मंत्र के साथ दुनिया में जाना है ! हर व्यक्ति यदि नागरिक कर्तव्य निभायेगा तो हम समय के पहले सिद्ध के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। इस बार पहली बार लाल किले पर झंडे की सलामी देने का काम मेड इन इंडिया तोप ने किया है

मोदी ने का युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि अब अमृत काल की प्रथम प्रभात पर हमें अपनी आंखों के सामने भारत को विकसित देश बनाने का संकल्प पूरा करना है !
हम जन कल्याण से जग कल्याण के राही रहे हैं ! हमें अपनी मां -बहनों के त्याग से विकसित परिवार-व्यवस्था पर गर्व करना चाहिए,हम पंच में परमात्मा देखते हैं ,नदी में मां देखते हैं, हर कंकर में शंकर देखते हैं !

पीएम मोदी ने कहा – हॉलिस्टिक हेल्थ पर दुनिया में चर्चा होती है तो लोग भारत के योग आयुर्वेद और जीवन पद्धति को याद करते हैं, हम वह लोग हैं जो प्रकृति के साथ जीवन जीना चाहते हैं, ग्लोबल वार्निंग के समाधान का रास्ता हमारी विरासत में मिलता है.

डिजिटल और स्टार्टअप इंडिया हमारे टियर 2 और टियर 3 शहरों के युवाओं के सामर्थ का प्रतीक है

हमें इन वर्षों में अपने पंचप्राण पर अपनी शक्ति को केंद्रित करना होगा, अपने सामर्थ्य को केंद्रित करना होगा और हमें उन पंचप्राण को लेकर 2047 तक आजादी के दीवानों के सारे सपनों को पूरा करने की जिम्मेदारी उठाकर चलना होगा !

उन्होंने कहा कि विकसित भारत का संकल्प लेकर चलना होगा ! गुलामी की सोच और मानसिकता से मुक्ति पानी होगी , हम अपनी विरासत पर गर्व करें, नागरिक अपने कर्तव्यों का भी निर्वहन करें, अब जनता आने वाली पीढ़ियों को इंतजार की मजबूरी में छोड़ने के लिए तैयार नहीं है !

PM Modi : लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने 25 साल के पंच प्रण के बारे में भी बताया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU