Breaking News : भिलाई इस्पात संयंत्र ,नगर सेवाये द्वारा भूमाफ़ियायो और अवैधकब्जेधारी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

Breaking News :

रमेश गुप्ता

Breaking News  भिलाई इस्पात संयंत्र , नगर सेवाये द्वारा भूमाफ़ियायो और अवैधकब्जेधारी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

Breaking News  भिलाई.. भिलाई इस्पात संयंत्र ,नगर सेवा विभाग , के प्रवर्तन विभाग और भूमि अनुभाग द्वारा टाउनशिप के सेक्टर 6एवं सेक्टर 10मे अवैध कब्जो के खिलाफ 3 बडी कार्यवाही करते हुए सेक्टर 06के सड़क 83 मे लगभग 40X60वर्ग फिट का पक्का निर्माण जिसमे ब्यवसायिक गतिविधि संचालित किया जा रहा था जिसकी शिकायत सड़क वासियो द्वारा लम्बे समय से प्रवर्तन विभाग और जिला कलेक्टर के जन दर्शन मे भी की गईं थी, भिलाई इस्पात संयंत्र के सम्पदा न्यायालय द्वारा डिकरी पारित कर निर्माण को हटाने के लिए आदेश पारित किया गया था !

इस आदेश के परिपालन मे दुर्ग के न्याययिक दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की उपस्थिती मे निर्माण को ढहाने की कार्यवाही की गई, कार्यवाही के दौरान अवैध कब्जेधारिओ द्वारा विवाद की स्थिति निर्मित किया जा रहा था, किंतु भारी पुलिस बल की उपस्थिति के वजह से कब्जेधारिओ की एक नहीं चली । वही दो अन्य डिकरी पारित अवैध कब्जा जो कि सेक्टर 10, ए मार्किट मे पार्किंग मे दो कार व मोटर साईकल गैरेज संचालित था !

Special court बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में सदाकत के खिलाफ पहली चार्जशीट

इस अवैध कब्जा को भी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की उपस्थिति मे जे सी बी से ढहाया गया. इस पुरे कार्यवाही मे जे सी बी और लगभग 100 की संख्या मे पुलिस बल, प्रवर्तन विभाग , भूमि विभाग के कर्मचारी, अधिकारी, महिला एवं पुरुष सुरक्षा गार्ड और महिला श्रमिक उपस्थित थे।भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाये, एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट द्वारा आगे भी भूमाफ़ियायो और अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगा ।जरूरत पड़ने पर भूमाफ़ियायो और कब्जेधारिओ के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी किया जाएगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU