(Border-Gavaskar Trophy) शतक से चूके ख्वाजा, चाय तक ऑस्ट्रेलिया 199/6

(Border-Gavaskar Trophy)

(Border-Gavaskar Trophy) अश्विन ने पूरे किये 100 विकेट 

(Border-Gavaskar Trophy) नयी दिल्ली!  ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा (81) के अर्द्धशतक के दम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को चाय तक भारत के खिलाफ 199 रन बना लिये, हालांकि वह छह विकेट भी गंवा चुका है।

http://इसे भी पढ़े : Raipur News : सीएम बघेल आज कोरिया और जशपुर जिले के दौरे पर रहेंगे https://jandhara24.com/news/142598/raipur-news-cm-baghel-will-be-on-tour-of-korea-and-jashpur-district-today/
(Border-Gavaskar Trophy) ख्वाजा ने पहले सत्र में बनाये गये अपने अर्द्धशतक को आगे बढ़ाते हुए कुछ अच्छे शॉट खेले, हालांकि वह भारतीय सरजमीन पर अपना पहला शतक पूरा करने से 19 रन दूर रह गये। ख्वाजा ने 125 गेंदों की अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाकर 81 रन बनाये, जबकि वह रवींद्र जडेजा की गेंद को रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में कैचआउट होकर पवेलियन लौटे।

जडेजा ने इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे किये। सत्र की समाप्ति पर पीटर हैंड्सकॉम्ब (36 नाबाद) और कप्तान पैट कमिंस (23) क्रीज पर मौजूद हैं।

(Lok Sabha) लोकसभा में उपाध्यक्ष नियुक्त होगा!

(Border-Gavaskar Trophy)
(Border-Gavaskar Trophy) शतक से चूके ख्वाजा, चाय तक ऑस्ट्रेलिया 199/6


इससे पूर्व, कप्तान कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ख्वाजा ने डेविड वॉर्नर के साथ संभली हुई शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 50 रन जोड़े, हालांकि इस दौरान वॉर्नर कभी भी सहज नजर नहीं आये। वॉर्नर ने पारी के चौथे ओवर में रन बनाने की तत्परता में बाहर स्विंग होती हुई एक गेंद को छेड़ा, हालांकि वह आउट होने से बाल-बाल बचे। अंततः वह 16वें ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर विकेटकीपर भरत को कैच बनाकर पवेलियन लौट गये। वॉर्नर अपनी निराशाजनक पारी में 44 गेंदों पर तीन चौकों के साथ सिर्फ 15 रन बना सके।


(Border-Gavaskar Trophy) तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये लाबुशेन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों पर चार चौकों के साथ 18 रन बनाये। वह हालांकि विकेट पर ज्यादा समय नहीं बिता सके और अश्विन का शिकार होकर पवेलियन लौट गये।


लंच के फौरन बाद मोहम्मद शमी ने ट्राविस हेड (12) को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया, हालांकि इसके बाद ख्वाजा और हैंड्सकॉम्ब की साझेदारी से ऑस्ट्रेलियाई पारी संभल गयी। ख्वाजा और हैंड्सकॉम्ब ने पांचवें विकेट के लिये 59 रन की साझेदारी की।

ख्वाजा का विकेट गिरने के कुछ देर बाद एलेक्स कैरी भी अश्विन की गेंद पर पगबाधा आउट हो गये। अश्विन ने कैरी को आउट करके ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे किये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU