booster : 18 प्लस के लिए कल से फ्री बूस्टर डोज की घोषणा

booster :

booster : टीकाकरण सलाहकार ने कहा-घोषणा की खबर मिली है पर अभी नहीं आया है आदेश

 

booster : महासमुंद। आजादी के अमृतकाल के उपलक्ष्य में केन्द्र सरकार ने बुधवार को फैसला किया कि 18 प्लस से ज्यादा उम्र के सभी लोग 15 जुलाई से कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज (प्रीकॉशन) मुफ्त लगवा सकेंगे।

सरकारी केन्द्रों में यह सुविधा सिर्फ आगामी 27 सितंबर तक (75 दिन) रहेगी।

उसके बाद बूस्टर डोज के लिए स्वयं खर्च वहन करना होगा। इससे जिले के कुल 767783 लोगों को लाभ मिलेगा।

booster : देश में कोरोना की तीसरी लहर के बीच 10 जनवरी से सरकार ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बूस्टर लगाने की शुरुआत की थी।

जिसमें पहले क्रम में फं्रटलाइन कोरोना वारियर्स और 60 प्लस से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को बूस्टर डोज मुफ्त लग रही है, जिसका कुल प्रतिशत 45.66 है जिसमें सर्वाधिक बसना में 63.30 फीसदी और सबसे कम बागबाहरा में 28.06 फीसदी लोगों को ही बूस्टर डोज लग पाई है।

booster : जबकि 18 से 59 साल के लोगों के लिए बूस्टर डोज की व्यवस्था निजी अस्पतालों में सशुल्क की गई है। इसके लिए उन्हें सरकार की ओर से कई बार मैसेज भी मिल चुका है।

लेकिन जिले के किसी भी निजी अस्पताल में इसकी व्यवस्था नहीं होने से 18 प्लस वाले एक भी हितग्राही को बूस्टर डोज नहीं लग पाई है।

इधर, टीकाकरण सलाहकार मुकुंद राव का कहना है कि फिलहाल सरकार की ओर से प्रीकॉशन डोज की घोषणा की खबर मिली है लेकिन इसके लिए आदेश नहीं आया है आदेश आते ही पोर्टल पंजीयन शुरु कर डोज लगाई जाएगी इसके लिए तैयारी की जा रही है।

फ्रंटलाइन, वारियर्स व 60 प्लस के बूस्टर डोज की स्थिति

ब्लॉक- हेल्थवर्कर – फ्रंटलाइन- 60 प्लस प्रतिशत
महासमुंद – 2148 1752 5453 38.11
बागबाहरा- 1482 877 4149 28.06
पिथौरा- 1361 1154 8123 40.48
बसना- 1471 948 11204 63.30
सरायपाली- 1508 1408 11155 60.79
योग- 8890 6139 40084 45.66

12 से 14 प्लस का वैक्सीनेशन

also read : 2022 Commissioner : कमिश्नर ने फरसगांव में तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण

जिले में 12 से 14 प्लस के लिए जिले में कुल 52633 में अब तक 43044 बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लगी जिसका लक्ष्य का 81.78 फीसदी है। इसी तरह सेंकड डोज की बात करें तो लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 28055 बच्चों ने सेंकड डोज लगाई है जो 53.30 फीसदी है।

इसी क्रम में 15 से 17 उम्र के किशोरों के प्रथम डोज की स्थिति पर नजर डाले तो 65321 में 46922 ने डोज लगवाई है जो लक्ष्य का 71.83 फीसदी है वहीं सेंकड डोज 39878 किशोरों को लग चुकी है जो लक्ष्य 61.05 फीसदी है।

also read : https://jandhara24.com/news/106439/former-ipl-chairman-lalit-modi-and-sushmita-sen-got-married-by-tweeting-good-news/#

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU