You are currently viewing crime : फर्जी मुख्तयारनामा तैयार कर दूसरे को बेच दी जमीन
crime : फर्जी मुख्तयारनामा तैयार कर दूसरे को बेच दी जमीन

crime : फर्जी मुख्तयारनामा तैयार कर दूसरे को बेच दी जमीन

crime : तीन के खिलाफ जुर्म दर्ज

crime : रायपुर . कमल विहार स्थित जमीन का फर्जी मुख्तयारनामा तैयार कर दूसरे को बेचने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।

crime : मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी निशांत कुमार गुप्ता 48 वर्ष ने थाने में शिकायत किया कि वह कमल विहार स्थित भूमि को खरीदने के लिए अरूण कुमार गुप्ता से 42 लाख रूपए देकर ईकरारनामा तैयार किया।

जिसके बाद रजिस्ट्री के पहले अरूण कुमार गुप्ता का देहांत हो गया। जिसके बाद अरूण कुमार गुप्ता के पुत्री आस्था गुप्ता, पुत्र विनोद एवं रोहित ने फर्जी मुख्तयारनामा तैयार कर दूसरे को बेच रहे थे।

also read : Collector : कलेक्टर संजीव झा ने सार्वजनिक उपक्रमों की संयुक्त बैठक में भू विस्थापितों को लेकर दिये निर्देश

जिससे प्रार्थी ने मना किया और जमीन का रजिस्ट्री करने को कहा तो आरोपियों ने धमकी दिया। जिसके बाद प्रार्थी ने इसकी शिकायत टिकरापारा थाने में की।

मामले मेें पुलिस ने तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

also read : https://jandhara24.com/news/106439/former-ipl-chairman-lalit-modi-and-sushmita-sen-got-married-by-tweeting-good-news/#

Leave a Reply