Blind murder : 24 घंटे के अंदर फरसपाल पुलिस ने कंवलनार में हुये अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार करने में पायी सफलता

Blind murder :

Blind murder  अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार करने में पायी सफलता

Blind murder  दंतेवाड़ा ! थाना फरसपाल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कवलनार ठोठापारा में दिनांक 19:03.2023 के रात्रि करीबन 07.00 बजे मृतिका कड़ियाम पति बलदेव कडियाम उम्र 30 वर्ष, साकिन- कंवलनार ठोठापारा का शव उसके मकान के बेडरूम में खाट पर अज्ञात कारण से अवस्था में पड़ा हुआ था। जिसकी गले में रस्सी कसने का निशान व शरीर में संघर्ष करने चोट निशान होने से परिजनों के द्वारा किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या करने की शंका पर थाना- फरसपाल में मर्ग क्रमांक- 05/2023 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लेकर मृतिका के शव का पीएम कराकर शार्ट पी.एम. रिपोर्ट प्राप्त कर मृतिका की मृत्यु गला घोटकर हत्या करने पाये जाने से मर्ग जांच पर से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक- 02/2023 धारा 302 भादवि दिनांक 21.03.2023 को कायम कर अज्ञात आरोपी की पता- तलाश सिध्दार्थ तिवारी पुलिस अधीक्षक द.ब. के द्वारा अति पुलिस अधीक्षक बर्मन के नेतृत्व में विशेष टीम गठित किया गया था जो पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दन्तेवाड़ा राहुल उईके के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपी का सतत् पतासाजी किया जा रहा था। विवेचना पता साजी दौरान संदेही आरोपी मृतिका का सौतेला पुत्र राजकुमार कडियाम पिता बलदेव कडियाम, उम्र 23 वर्ष, साकिन- कंवलनार ठोठापारा थाना फरसपाल जिला- दन्तेवाड़ा से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर अपनी सौतेली मां मृतिका- लखमी कड़ियामी के घरेलू लड़ाई झगड़े से परेशान होकर उसकी हत्या करने की नियत से दिनांक 19.03.2023 के शान करीबन 07:00 बजे मृतिका घर पर अकेली थी इसी दौरान मौक देखकर आरोपी द्वारा मच्छरदानी के नायलोनी रस्सी से उसकी गला घोंटकर हत्या करना स्वीकार किया जिसे कायमी के 24 घंटे के अंदर आज दिनांक 22.03.2023 के 13:00 बजे विधिवत् गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेज गया।

उपरोक्त गिरफ्तारी में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) दन्तेवाड़ा – राहुल उसके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना फरसपाल, निरीक्षक मोहर साय लहरे, सहायक उप निरीक्षक रमेश राव प्र.आर.- 127 नीरसिंह कवंर आर.-364 दुबराज पैकरा, आर. 1029 सौरम बंजारे, आर. 930 अनिल कर्मा. स.आर.- 448 लक्ष्मीनाथ कर्मा की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU