BJYM : भाजयुमो ने किया धरना प्रदर्शन, कई सिकायतो व समस्याओं के निराकरण कि मांग..

BJYM : भाजयुमो ने किया धरना प्रदर्शन, कई सिकायतो व समस्याओं के निराकरण कि मांग..

BJYM : भाजयुमो ने किया धरना प्रदर्शन, कई सिकायतो व समस्याओं के निराकरण कि मांग..

BJYM : भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष मनोज साहू के नेतृत्व में सोनहत मुख्यालय अन्तर्गत क्षेत्रों के विभिन्न समस्याओ के समाधान की मांग को लेकर शुक्रवार को सोनहत दुर्गा पण्डाल चौक में भाजयुमो कार्यकताओं द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंप ज्लद निराकरण कराने मांग किया गया।

BJYM : भाजयुमो ने किया धरना प्रदर्शन, कई सिकायतो व समस्याओं के निराकरण कि मांग..
BJYM : भाजयुमो ने किया धरना प्रदर्शन, कई सिकायतो व समस्याओं के निराकरण कि मांग..

Also read  :CG Balodabazar : सुनील माहेश्वरी ने छात्राओं को किया साइकिल वितरित उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं

BJYM : समस्याओं मे मुख्य रूप से बैंक का आइएफएससी कोड बदलने से लगभग पूरे 42 ग्राम पंचायतों में बहुत से मनरेगा में काम किए मजदूरों का मजदूरी भुगतान विगत 5 -6 महीने पूर्व से कुछ सप्ताह का भुगतान नही हुआ है

भुगतान नही होने वाले मजदूरों का 42 पंचायतों से रोजगार सहायकों के माध्यम से सूची बनवा कर, तत्काल जनपद पंचायत सोनहत से भुगतान कराया जाए , ग्राम पंचायत नटवाही सरपंच पति द्वारा जल ज्योति मिशन योजना के तहत

मिस्त्रियों से काम करा कर लगभग 35 हजार रुपये मजदूरों का मजदूरी भुगतान नही किया गया है तत्काल मजदुरी भुगतान किया कराया जाए है । 2018 में ग्राम पंचायतों के दीवाल पर ग्राम पंचायत द्वारा लिखे हुए प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र चयनित हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास दिया जाए ।

BJYM : भाजयुमो ने किया धरना प्रदर्शन, कई सिकायतो व समस्याओं के निराकरण कि मांग..
BJYM : भाजयुमो ने किया धरना प्रदर्शन, कई सिकायतो व समस्याओं के निराकरण कि मांग..

ग्राम पंचायत सोनहत ग्राम उरांव पारा , ग्राम पंचायत कछाड़ी के ग्राम लोलकि , एवं कैलाशपुर ग्राम तेलीमुडा नर्सरी , ग्राम ओरगई साहू पारा के हसदो पुल बगल के जमीन को राजस्व के नक्शा में दर्ज किया जाऐ। व ग्राम पंचायत कछाड़ी के ग्राम भगवपुर पहुंच मार्ग घाट पर सी सी सड़क बनाया जाए ।

Also read  :https://jandhara24.com/news/123788/his-name-written-in-the-trunk-of-the-statue-tampered-with-the-historical-idol-established-from-the-11th-century/
ग्राम सोनारी में विगत 6 माह से स्कूल के पास सोलर पंप एवं हाई मास्क लाइट खराब है स्कूली बच्चों को पानी पीने दूर जाना पड़ता है तत्काल सुधार कराया जाए ।

ग्राम सिंघोर खेरवारी पारा गौठान में बिगत 1 माह से सोलर पंप खराब है तत्काल सुधार कराया जाए, ग्राम राउतसरई पंडो पारा पहुंच मार्ग तक तत्काल सी सी सड़क निर्माण कार्य चालू कराया जाए ।

BJYM : भाजयुमो ने किया धरना प्रदर्शन, कई सिकायतो व समस्याओं के निराकरण कि मांग..
BJYM : भाजयुमो ने किया धरना प्रदर्शन, कई सिकायतो व समस्याओं के निराकरण कि मांग..

क्योंकि सन 2019-20 में ही सरपंच एवं सचिव द्वारा 14 वे वित्त से सड़क निर्माण कार्य के नाम पर लगभग 2 लाख की राशि हरण कर लिया गया है लेकिन अभी तक सड़क नही बना है

कुछ दिनों पूर्व इस सड़क मामले को लेकर कुछ दिनों पहले युवा मोर्चा अध्यक्ष मनोज द्वारा विरोध किया गया था इसके बाद गिट्टी एवं रेत गिराया गया है लेकिन वर्तमान स्थिति तक कार्य प्रारंभ नही किया गया है ।

पुसला में वन विभाग के भूमि पर हो रहे अवैध कब्जा को हटाया जाए । तथा ग्राम ओरगई मे पिछले दो माह से ट्रासफार्मर खराब हो गया है जिसे बदलकर दुसरा लगाया जाऐ।

इन सभी मांगो को लेकर भाजयुमो ने धरना, आमसभा तथा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।इस दौरान भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष मनोज साहू उपाध्यक्ष सुरेश राजवाड़े, राजू साहू,वैभव सिंह, महामंत्री रमेश तिवारी,लालमन नेताम टिकेश्वर, मंत्री दिलिप

BJYM : भाजयुमो ने किया धरना प्रदर्शन, कई सिकायतो व समस्याओं के निराकरण कि मांग..
BJYM : भाजयुमो ने किया धरना प्रदर्शन, कई सिकायतो व समस्याओं के निराकरण कि मांग..

राजवाड़े, निरज पटेल, राहुल चौधरी, महाराणा राजवाड़े, राकेश राजवाड़े मुकेश राजवाड़े, संजय राजवाड़े विवेक साहू, सूरज राजवाड़े भूपेंद्र उमा राजवाड़े मनेजर भगत ,बालकृष्ण देवागंन,डाकुन राजवाड़े अनुज,दिनेश सुरेश, संपत प्रजापति,

रामु राजवाड़े ,जय प्रकाश ,भैया लाल ,लाल जी मिज, राजेश राजवाड़े , बलवीर सिंह ,दास राम नरेंद्र ,संदीप अनुज राजवाड़े ,महेश्वर राजवाड़े एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU