किसन लाल विश्वकर्मा
BJP workers तहसील कार्यालय का घेराव
BJP workers मगरलोड़ ! भारतीय जनता पार्टी मण्डल मगरलोड़ के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोला दिया है। दरसअल कुछ ही दिनों पहले मेघा के पटवारी के द्वारा करेली छोटी के एक किसान से प्रामाणिकरण के एवज 3000 रुपया की मांग किया था। जिसका वीडियो शोशल मीडिया में जमकर वायरल भी हुआ था।
BJP workers जिसे संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर ने पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया था। साथ ही उस वीडियो में दिख रहे आर.आई. के खिलाफ भी जल्द कार्यवाही की मांग कर रहे है।
वही, क्षेत्र के लोगो का आरोप है, कि तहसील कार्यालय मगरलोड़ में पटवारी ,आर.आई. से लेकर स्वयं तहसीलदार किसानों द्वारा जमीन बटवारा, त्रुटि सुधार, नामांतरण, फौत नामा जैसे कार्यो के एवज़ में खुलेआम पैसे की घुस मांग किया जाता है ।
साथ ही घुस नही दिए जाने पर किसानों को छोटे-छोटे कार्यो के लिए कई महीनों तक गुमराह भी किया जाता है। 15 दिनों में कार्यवाही नही होने पर भाजयुमो कार्यकर्ताओ में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी,है।
BJP workers प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी देखने को भी,मिला । तो, वही मौके पर पहुचे कुरूद एस.डी.एम.ने जांच के बाद सम्बंधित अधिकारी- कर्मचारियों पर उचित कार्यवाही करने की आश्वासन दी है।