BJP spokesperson भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का शिवसैनिको ने फुंका पुतला

BJP spokesperson

BJP spokesperson शिवाजी का अपमान शिवसेना नहीं सहेगा भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करें सरकार : संतोष यदु

BJP spokesperson बलौदाबाजार ! शिवसेना के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु के निर्देशन में जिलाध्यक्ष मनहरन साहु के नेतृत्व में शिवसैनिको ने छत्रपति शिवाजी को अपमानित करने वाले बयान जो बीजेपी प्रवक्ता सुधांसु त्रिवेदी ने एक निजी चैनल के साक्षात्कार में दिया था कि शिवाजी महाराज ने औरंगजेब से पाँच बार पत्र लिखकर माफी मागी थी जबकी सच तो यह हैं की हिन्दुओं को वोट बैंक के लिए इस्तेमाल करने वाली पार्टी के नेता अपने संतुलन खो बैठे हैं और उल जुलुल बयान दे रहे हैं जिस शिवाजी का अपमान बीजेपी ने किया हैं उसके नाम सुनकर औरंगजेब को रातभर नींद नहीं आती थी .

BJP spokesperson अपमान के विरोध मे प्रदर्शन करते हुए रैली निकाल बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी मुर्दाबाद , छत्तपति शिवाजी का अपमान नहीं सहेंगे , के नारे लगाते हुए गार्डन चौक मे पुतला दहन किया. बलौदाबाजार के गार्डन चौंक में जैसे ही सुधांसु त्रिवेदी के पुतले को घसिटते हुए प्रदर्शन करने पहुंचे दल बल के साथ पहले से ही मौजुद थाना सिटी कोतवाली पुलिस पुतले को छिनने का प्रयास किया शिवसैनिको ने पुतले में पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया.

पुलिस ने पुतला छिनने व बुझाने प्रयास किया जिसमें थोड़ा झुमा झपटी भी हुई जिसके बाद बीजेपी प्रवक्ता सुधांसु त्रिवेदी पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की माँग देश के राष्ट्रपति के नाम थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें प्रमुख रूप से शिवसेना के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु , जिलाध्यक्ष मनहरन साहु , जिला महासचिव भीखम यदु , ओमकार वर्मा , जिला सचिव राजेश ध्रतलहरे , जिला प्रवक्ता रामेश्वर जांगड़े , जिला उपाध्यक्ष रामसिंग सोनवानी , कामगार सेना जिलाध्यक्ष शिवचंद निर्मलकर , किसान सेना जिलाध्यक्ष बद्री प्रसाद वर्मा , युवासेना जिलाध्यक्ष खिलेन्द्र सेन , महिला सेना जिलाध्यक्ष गंगोत्री साहु , विद्यार्थी सेना जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार साहु , जिला कार्यकारणी सदस्य मेलन यादव , तिल्दा ब्लाँक अध्यक्ष बद्री दिपक वर्मा , कसड़ोल ब्लाँक अध्यक्ष जागेश्वरी मानिकपुरी , ब्लाँक सचिव हरिओम विश्वाकर्मा , ब्लाँक मिड़ीया प्रभारी शिवम मानिकपुरी एवं शिवसैनिक शामिल हुए !

1 thought on “BJP spokesperson भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का शिवसैनिको ने फुंका पुतला”

  1. Pingback: jagdalpur mine collapse : खदान धंसने से 7 मजदूरों की मौ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU