BJP press conference : चुनाव आते ही बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को चार्ज करने का प्रयास, देखिये Video

BJP press conference :

BJP press conference : 2023 में पूर्ण बहुमत के साथ बनाएंगे सरकार 

BJP press conference : अंबिकापुर। चुनाव के नजदीक आते ही प्रमुख दलों के नेता बड़े-बड़े बैठके और आयोजन कर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हें चार्ज करने का प्रयास किया जा रहा है !

BJP press conference :  इस कड़ी में आज भाजपा छत्तीसगढ़ संगठन प्रभारी ओम माथुर सरगुजा दौरे पर पहुंचे जहाँ उन्होंने भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि उनका यह संगठन प्रवास है कि 30 से 40 फीसदी चेहरे बदले जाते है और जब चेहरे बदले नही जाएंगे तो नए चेहरे कहा से आएंगे यही नही माथुर ने यह भी कहा कि इंतजार करिए हम 2023 में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।

दरअसल भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर सरगुज़ा में संभाग स्तरीय कोर कमेटी की बैठक लेने अम्बिकापुर पहुचे हुए थे जहां उन्होंने संभाग के 6 जिले सरगुज़ा, कोरिया, बलरामपुर, जशपुर, एमसीबी, सूरजपुर जिले के मंडल अध्यक्ष, भाजपा जिला अध्यक्षो की बैठक ली !

इस बैठक में अपेक्षित पदाधिकारियों की 90 फीसदी उपस्थिति पर संतोष जाहिर करते हुए माथुर ने कहा कि कार्यकर्ताओ को सक्रिय कर बूथ स्तर पर मजबूत करने को लेकर कार्य किया जा रहा है ताकि केंद्र सरकार की योजनाओं को आम लोगो तक पहुचाने के साथ राज्य सरकार की भ्रस्टाचार को लोगो को बताने का काम करने कार्यकर्ताओ को निर्देशिते किया गया है !

BJP press conference :  ओम माथुर ने इशारों ही इशारों में कहा कि इस बार चुनाव में 30 से 40 फीसदी चेहरे बदले जा सकते है क्योंकि भाजपा पिछले 4-5 चुनाव में ऐसा कर चुकी है,, यही नही माथुर ने कहा कि जब चेहरे बदले नही जाएंगे तो नए चेहरे कहा से आएंगे,,, माथुर ने कहा कि हम अपनी गलतियों को सुधारने में भी काम कर रहे है जिसके कारण पिछले चुनाव में हार मिली थी,,, माथुर ने कहा कि हम ऐसे चेहरे चुनाव में उतारेंगे जो जीत सके वो भाजपा की सतत प्रक्रिया है !

बाइट01ओम माथुर,, प्रभारी भाजपा छत्तीसगढ़

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU