BJP Inquiry Committee Baloda Bazar : बलौदाबाजार घटना में कांग्रेस की बड़ी भूमिका : टंकराम वर्मा

BJP Inquiry Committee Baloda Bazar :

BJP Inquiry Committee Baloda Bazar : घटना में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी घटना से सतनामी समाज भी आहत है घटना में एक बड़ी भूमिका कांग्रेस की है टंकराम वर्मा

 

 

BJP Inquiry Committee Baloda Bazar : बलौदाबाजार !  भाजपा जांच समिति बलौदा बाजार में हुई हिंसा और आगजनी के मामले की जांच के लिए भाजपा द्वारा गठित जांच समिति आज बलौदाबाजार पहुंची। यहां सबसे पहले जैतखाम काटे जाने वाले जगह अमर गुफा महकोनी में जाकर घटना स्थल का जायजा लेते हुए मंदिर के पुजारी और संतों से चर्चा की। इसके बाद गिरौदपुरी जाकर बाबा गुरु घासीदास से प्रदेश में सुखशांति व समरसता बनाने आशीर्वाद मांगा वही समाज और जनप्रतिनिधियों से चर्चा करने बलौदा बाजार पहुंचे ।

BJP Inquiry Committee Baloda Bazar : बलौदा बाजार के सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद विभिन्न जन प्रतिनिधियों से कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय में हुई तोड़फोड़ व आगजनी की घटना की जानकारी ली। बाद में कलेक्ट्रेट का निरीक्षण कर आगजनी और तोड़फोड़ की घटना का बारीकी से जायजा लिया। एसपी विजय अग्रवाल के कक्ष में कलेक्टर और एसपी के साथ बैठक लेने के बाद अग्निकांड से पीड़ित लोगों से मुलाकात कर उन्हें कार्यवाही और मुआवजा का आश्वासन दिया। मीडिया से बात करते हुए मंत्री टंक राम वर्मा ने कांग्रेस पर घटना के लिए आरोप लगाया। साथ ही घटना के लिए भीम आर्मी और भीम रेजीमेंट को जिम्मेदार बताया।

 

जिम्मेदार भीम आर्मी और भीम रेजीमेंट पर बैन लगाने के सवाल पर उन्होंने सरकार से चर्चा करने की बात कही। वहीं दोषियों के घर पर बुलडोजर चलाए जाने के सवाल पर मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री से इस संदर्भ में भी चर्चा की जाएगी और जो दोषी होंगे कड़ी कार्रवाई की जायेगी। सतनामी समाज शांति प्रिय समाज है पर कुछ लोगों के कारण ये घटना हुई है समाज भी इस घटना से आहत है। वहीं क्षतिपूर्ति के लिए दोषियों से वसूली किए जाने की बात कही।

 

Mahesh Navami : महेश नवमी पर माहेश्वरी समाज का विशेष आयोजन

 

 

BJP Inquiry Committee Baloda Bazar : टीम के संयोजक खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कि अमर गुफा महकोनी में हुई घटना का जायजा लिया गया है, साथ ही लोगों से बातचीत की गई है। दोषियों को कड़ी सजा देने की और निर्दोषों को छोड़े जाने और कलेक्टर व एसपी को पारदर्शिता पूर्ण कार्यवाही करने का निर्देश दिए जाने की जानकारी दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU