Birthday Celebration जनसेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म उत्सव

Birthday Celebration

Birthday Celebration of Prime Minister Narendra Modi

Birthday Celebration

Birthday Celebration सक्ती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म उत्सव को जन सेवा पखवाड़ा के रूप में मानने हेतु प्रदेश भाजपा के निर्देश पर महिला मोर्चा नगर, सक्ती के द्वारा केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी नल जल योजना को लेकर जन जागरण हेतु रंगोली प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय सक्ती के सभागार में शनिवार को अपरान्ह तीन बजे आयोजित किया गया।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Birthday Celebration  इसमें रंगोली प्रतियोगिता में शामिल कुल 5 प्रतिभागियों में अंजनी गबेल प्रथम, मंजू यादव द्वितीय, अवनी देवांगन तृतीय स्थान पर रही तो वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में शामिल 26 प्रतिभागियों में से प्रथम स्थान पर अनुश्री महंत द्वितीय स्थान पर रोहिणी जांगड़े तथा तृतीय स्थान पर हितेश साहू रहे जिन्हें अभ्यागतों के द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Birthday Celebration  कार्यक्रम में महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष पुष्पेंद्री कसेरा ने बच्चों के मेहनत की तारीफ करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
मांगेराम अग्रवाल ने बच्चों को प्रेरणास्पद कहानी के माध्यम से बच्चों से आग्रह किया कि आप हर प्रतियोगिता में जीतने के ध्येय के साथ पूरे मानयोग से भाग लें।

  वरिष्ठ नेता राम अवतार अग्रवाल ने बच्चों को मोदी जी के आदर्शों को आत्मसात कर जीवन में आगे बढ़ने की बात कहते हुए बधाई दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि जल ही जीवन है इसलिए जल सरक्षण का समोचित उपाय हम सबके लिए अपरिहार्य है।

Birthday Celebration आज सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के सभागार में आयोजित सामयिक विषय जल संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान के तहत बच्चों की प्रतियोगिता ने प्रतिभागी भैया बहनों ने पर्यावरण व जल संरक्षण को लेकर आकर्षक चित्रकला के माध्यम से वृक्षारोपण व जल संरक्षण को मानवता के लिए महत्त्वपूर्ण बताया।

Bhanupratappur Navratri सीढ़ियों पर उग आइ झाड़ियां, पीने को पानी नहीं

  इस आयोजन को सफल बनाने प्राचार्य चूड़ामणि साहू, विजय चौहान, किरण चौहान, भारती यादव, बिरिछ राम बरेठ, सावित्री महंत के साथ महिला मोर्चा से तारा चौहान, रेखा देवांगन, किसान मोर्चा के प्रेमेंद्र ठाकुर आदि की सक्रिय भागीदारी रही ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU