Biostad Company Mumbai : बायोस्टेड़ कंपनी मुंबई के द्वारा चारामा के 10 प्रवीण्य छात्रों को प्रशस्ति पत्र और 2500 रुपए की छात्रवृत्ति की गई प्रदान

Biostad Company Mumbai :

Biostad Company Mumbai : बायोस्टेड़ कंपनी मुंबई के द्वारा चारामा के 10 प्रवीण्य छात्रों को प्रशस्ति पत्र और 2500 रुपए की छात्रवृत्ति की गई प्रदान

Biostad Company Mumbai :
Biostad Company Mumbai : बायोस्टेड़ कंपनी मुंबई के द्वारा चारामा के 10 प्रवीण्य छात्रों को प्रशस्ति पत्र और 2500 रुपए की छात्रवृत्ति की गई प्रदान

Biostad Company Mumbai : चारामा ! बायोस्टेड़ कंपनी मुंबई के द्वारा प्रगति स्कॉलरशिप कार्यक्रम के तहत हाई स्कूल गिरहोला के 10 प्रवीण्य छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं उन्हें शिक्षा के लिए 2500 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की गई।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Biostad Company Mumbai : जिसके लिए हाई स्कूल गिरहोला में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुंबई से आए गोकुल दाफले बायोस्टेट लिमिटेड कंपनी वाइस प्रेसिडेंट, अध्यक्षता छगन यादव सदस्य शिक्षा समिति हाई स्कूल एवं उन्नत कृषक, विशिष्ट अतिथि क्रांति तिवारी रीजनल मैनेजमेंट बाय स्टेट छत्तीसगढ़ ,अभिषेक यादव एरिया सेल्स मैनेजर बायस्टेट लिमिटेड, प्रभात यादव जनरल मैनेजर बायो स्टेट छत्तीसगढ़,

Biostad Company Mumbai : हनीफ सैंयद ऑल इंडिया प्रोजेक्ट मैनेजमेंट रंजीत शर्मा डिप्टी मैनेजर रायपुर, सनत यादव प्रबंधक मार्केटिंग,श्रवण ठाकुर ग्राम सरपंच, नासिर खान प्राचार्य हाई स्कूल गिरहोला, चंद्रशेखर यादव बायो स्टेट आस्था परिवार संचालक अवधेश कृषि केंद्र, पद्म शेखर नायक सदस्य शाला शिक्षक समिति ,हरक देवांगन, सत्कार पटेल जनपद सदस्य सभापति निर्माण समिति जनपद पंचायत, एकांत दुबे, आनंद ठाकुर के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया !

Biostad Company Mumbai :
Biostad Company Mumbai : बायोस्टेड़ कंपनी मुंबई के द्वारा चारामा के 10 प्रवीण्य छात्रों को प्रशस्ति पत्र और 2500 रुपए की छात्रवृत्ति की गई प्रदान

Biostad Company Mumbai : बालिकाओं के द्वारा राजगीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई, कार्यक्रम के शुभारंभ में स्कूल के छात्रों के द्वारा छत्तीसगढ़ की वेशभूषा धारण किए सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई, प्रगति स्कॉलरशिप कार्यक्रम के बारे में बताते हुए मुख्य अतिथि गोकुल दाफले ने बताया कि बायोस्टेट लिमिटेड एक जैविक कृषि प्रोडक्ट की कंपनी है जो किसानों के लिए किसानों से जुड़े खेती कार्यों के लिए अलग-अलग प्रकार के जैविक दवाई खाद बीज बनाती हैं,बाय स्टेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा प्रत्येक वर्ष पूरे भारतवर्ष में प्रतिभावान एवं जरूरतमंद बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं उन्हें छात्रवृत्ति के लिए राशि प्रत्येक छात्र को प्रदान करती है !

Biostad Company Mumbai : इसी के तहत ग्राम गिरहोला के प्रतिभावान जरूरतमंद बच्चों में 10 छात्रों का चयन कर उन्हें आज प्रशस्ति पत्र और छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है, इस प्रयास से बच्चों को आगे की शिक्षा के लिए उत्साह मिलता है साथ ही बच्चों में कांपटीशन की भावना उत्पन्न होती है और वह भी उस स्थान पर पहुंचने के लिए प्रयास करते हैं ।

Biostad Company Mumbai :
Biostad Company Mumbai : बायोस्टेड़ कंपनी मुंबई के द्वारा चारामा के 10 प्रवीण्य छात्रों को प्रशस्ति पत्र और 2500 रुपए की छात्रवृत्ति की गई प्रदान

Biostad Company Mumbai : हम तो अपील करते हैं अन्य सभी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों से कि वह भी शिक्षा के लिए इसी तरह का कार्य करें, उन्होंने बताया कि हमारे कृषि के जैविक जितने भी प्रोडक्ट है सभी की खरीदी पर कुछ राशि शिक्षा के लिए हमारी कंपनी अलग रखती है और उसका उपयोग शिक्षा के लिए करती है, ऐसे ही अनेक कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष में कंपनी के द्वारा किए जाते हैं।

Biostad Company Mumbai : जिससे कंपनी का प्रचार तो होता ही है किसानों को भी उसकी जानकारी मिल जाती है ,साथ ही बच्चों को भी उत्साह वर्धन हो जाता है ।वहीं उन्होंने अपने बायो स्टेट प्रोडक्ट की जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान समय में आज किसान रासायनिक खादों का प्रयोग कर रहे हैं, जिसके चलते जमीनों की उम्र भी खत्म हो रही है और जो आज हम अनाज खा रहे हैं !

Biostad Company Mumbai : उसमे पर्याप्त पोष्टिक खाने मैं नहीं मिल रहा है, इसलिए आने वाले समय में जमीन की उपयोगिता के लिए जैविक खेती जरूरी हैं ताकि आने वाली पीढ़ी भी आगे खेती को बढ़ा सके, इसलिए हमें जैविक खेती की ओर बढ़ना होगा। जैविक खेती ही एक ऐसी खेती है जो हमें शुद्ध वातावरण में अनाज उत्पन्न करके देती है और जो हमारे शरीर के लिए भी पूर्ण पौष्टिक होता है और जिससे हमारी जमीन की उम्र भी हमेशा के लिए बनी रहती है।

वही उन्नत किसान यादव छगन यादव, विकास दुबे ने भी कृषि से जुड़े बच्चों के बीच तथ्यों को रखा, खेती किसानी में किस तरह कार्य किया जाता है ,कैसी खेती वर्तमान में जरूरी है ,नए-नए तरीकों नए-नए टेक्नोलॉजी का उपयोग करने के साथ-साथ फिर से जैविक खेती को कैसे बढ़ाया जाए ताकि आने वाले समय में हमारी जमीन की उर्वरा शक्ति बनी रहे और हमारे आने वाली पीढ़ी भी जमीन का उपयोग कर सकें ।

उन्होंने भी जैविक खेती करने की सलाह दी, साथ ही साथ उन्होंने बायोटेक कंपनी के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनकी कंपनी एक अच्छा कार्य कर रही है, जिससे बच्चों को उत्साहवर्धन मिलता है ,साथ ही साथ बच्चे भी कहीं ना कहीं कृषि से जुड़ते हैं, अपने शिक्षा जगत में पुस्तकों के अलावा हमारे खेती की पद्धति को जाने इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता ।

विभिन्न अन्य अतिथियों के संबोधन के बाद स्कूल के 10 छात्र मयंक कुमार, ब्रह्मानंद टेकाम,गोदावरी , टकेंद्र कुमार, गितेश कुमार ,देविका, दिशा ,कुमारीडिंपल ,उमेश कुमार सभी छात्रों को बायो स्टेट प्रगति स्कॉलरशिप का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, साथ ही उनके खातों में स्कॉलरशिप की राशि ढाई ढाई हजार भी उन्हें प्रदान की गई ।वही बच्चों के द्वारा जो मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए थे उससे खुश होकर बायो स्टेट कंपनी के के अधिकारी ने बच्चों को उत्साह वर्धन में ₹5000 ,जनपद सदस्य सत्कार पटेल ने ₹1000 सहित अन्य अधिकारियों ने भी बच्चों के उत्साह के लिए पुरुस्कार स्वरूप सहयोग राशि प्रदान की।

वही संपूर्ण कार्यक्रम चंद्रशेखर यादव संचालक अवधेश कृषि केंद्र गिरहौला के द्वारा आयोजित किया गया था, उन्हीं के द्वारा बच्चों के छात्रवृत्ति एवं प्रशस्ति पत्र के लिए बायो स्टेट कंपनी में नाम प्रस्तावित किया गया था, जिसके लिए संस्था की ओर से उन्हें भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

Make India आप का कार्यकर्ता सम्मेलन मेक इंडिया नंबर-1 का संदेश

साथ कार्यक्रम का संचालन कर रहे विजय राय की सटीक कथनों और कविताओं ने सभी का मन मोहा जिसके लिए बायो स्टेट कंपनी के अधिकारियों ने उनकी जमकर सराहना की, साथही विजय राय उच्च श्रेणी शिक्षक शासकीय हाई स्कूल लिलेझर के द्वारा बायोस्टेट कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट से निवेदन किया कि वे अगला कार्यक्रम हाई स्कूल लिलेझर में करें।

वहा भी 450 से अधिक बच्चे छात्र अध्ययनरत हैं और लगातार बेहतर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं,उनके किसान पलको को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए बायो स्टेट कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट को आमंत्रित किया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के प्राचार्य नासिर खान ,शिक्षक नंद कुमार नायक ,जितेंद्र उईके, गिरधर दास साहू ,छगन साहू ,भारती देवांगन, शशि कला यादव , देव श्री त्रेता, सुनीता कुजुर, मरियम कुजूर, सीमा ठाकुर, कला खुरेंद्र पूनम देवांगन सहित अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाओं व संस्था के कर्मचारियों और ग्रामीणों का सहयोग रहा !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU