Bilaspur Sarkanda Police : शराब दुकान पर हमला करने वाली चखना सेन्टर संचालिका समेत उसके साथियों को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bilaspur Sarkanda Police :

Bilaspur Sarkanda Police :  शराब दुकान पर हमला करने वाली चखना सेन्टर संचालिका समेत उसके साथियों को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bilaspur Sarkanda Police :  बिलासपुर। सरकंडा पुलिस ने एकजुट होकर शराब दुकान पर हमला करने वाली चखना सेन्टर संचालिका समेत उसके साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सरकारी दुकान पर हमला करने वाले एक नाबालिग समेत कुल 7 लोगों को पकड़ा है। पकड़े गए सभी आरोपियो के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 147 148, 149, 327, 294, 506, 427 के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल दाखिल कराया है।

Bilaspur Sarkanda Police :   सरकंडा पुलिस के अनुसार चिंगराजपारा शराब दुकान सुपरवाइजर ने 24 जून 2024 को थाना पहुंचकर तोड़फोड़ की शिकायत दर्ज कराया। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका नाम जयदीप शर्मा है। बंगालीपारा सरकण्डा में रहता है। जयदीप शर्मा ने बताया कि शराब दुकान के बाहर राधिका सूर्यवशी चखना सेन्टर का संचालन करती है। सेन्टर से पानी पाउच, डिस्पोजल, गिलास की भी बिक्री करती है।

एक दिन आबकारी की टीम ने कार्रवाई कर शराब दुकान के सामने से सेन्टर हटा दिया। इस बात से नाराज होकर 24 जून 2024 की रात्रि करीब 7-8 बजे राधिका सूर्यवशी ने  नाम लेकर गाली गलौच करना शुरू कर दिया। साथ ही अपनी बेटी और उसकी सहेली के साथ लाठी, डण्डा, ईंट पत्थर लेकर दुकान पर हमला कर दिया। राधिका ने इस दौरान आरोप लगाया कि आबकारी विभाग से मिलकर उसने ही चखना दुकान हटवाया है। कार्रवाई से उसका बहुत नुकसान हुआ है इसलिए हर्जाना देना होगा।

रूपया देने से मना करने पर 6-7 लोगों ने दुकान में घुसकर हमला किया। जमकर उत्पात मचाया और शराब की बोतलों को तोड़ा है। हमले में आबकारी विभाग को नुकसान पहुंचा है।

 

Balodabazar DFO : बलौदाबाजार डीएफओ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव पारित, अब देखना है क्या एक्शन लेते है वन विभाग के आला अधिकारी

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया। पतासाजी कर आरोपी राधिका सूर्यवंशी ,पिटू सूर्यवशी, नैना सूर्यवंशी, आशा ध्रुव, शुभम पटेल हर्ष राज और एक नाबालि बालिका को पकड़ा  है। सभी आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार के बाद न्यायालय के सामने पेश किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU