Bilaspur Railway Station : बिलासपुर रेलवे जोन स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों की लेटलतीफी जारी

Bilaspur Railway Station :

Bilaspur Railway Station : बिलासपुर रेलवे जोन स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों की लेटलतीफी जारी

 

Bilaspur Railway Station : बिलासपुर। रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है। मंगलवार को यात्रियों को तीन से 24 घंटे तक ट्रेन का इंतजार करना पड़ा। विलंब से चल रही इन ट्रेनों को समय पर चलाने के लिए रेल प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। पूछताछ केंद्र में पिछले कई दिनों से यात्रियों को एक ही जवाब मिल रहा है कि विलंब प्रारंभिक स्टेशन से हुई है।

 

यह स्थिति किसी एक दिशा की ट्रेनों का नहीं है। मुंबई, दिल्ली, हावड़ा, गुजरात समेत सभी दिशाओं से चलने वाली ट्रेनें प्रतिदिन बिलासपुर रेलवे स्टेशन में देरी से आ रही है। मंगलवार को हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली मेल छह घंटे, इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस 3:30 घंटे, सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस 12 घंटे, ज्ञानेश्वरी सुपरडीलक्स 3:30 घंटे और टाटा-इतवारी एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस व टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस तीन-तीन घंटे विलंब से पहुंचीं।

 

सबसे बदतर हालत आजाद हिंद एक्सप्रेस की है। पुणे से हावड़ा जाने वाली यह ट्रेन 24 घंटे देरी से चल रही है। मंगलवार की शाम को पहुंची आजाद हिंद एक्सप्रेस सोमवार को पहुंचने वाली ट्रेन है। इस लेटलतीफी के कारण जोनल स्टेशन में यात्री भ्रमित भी हो रहे हैं। भ्रम के कारण यात्री दूसरी ट्रेन में न चढ़ जाएं, इसलिए रेलवे ट्रेन पहुंचने के कुछ देर पहले ही उद्घोषणा के जरिए यात्रियों को सूचित भी कर रही है। हालांकि सूचना के बाद भी यात्री गलती से दूसरी ट्रेन में चढ़ जा रहे हैं।

 

Mercury out of control : आउट ऑफ कंट्रोल हो रहा है पारा,खूब तप रहा नौतपा

इस अव्यवस्था को लेकर यात्रियों में नाराजगी भी है। उनका कहना है गर्मी इतनी बढ़ गई है कि घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में यात्रियों घंटों स्टेशन में गुजरना पड़ रहा है। स्टेशन में गर्मी से बचाव के पुख्ता इंतजाम नहीं है। इसके चलते स्लीपर व जनरल कोच के यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। अब तो लू लगने का भी खतरा मंडराने लगा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU