Bilaspur President World Hindi Council : कनॉट प्लेस दिल्ली में किया जा रहा है विश्व हिंदी परिषद का दो दिनी सम्मेलन, आइये जानें

Bilaspur President World Hindi Council :

Bilaspur President World Hindi Council :  विश्व हिंदी परिषद का दिल्ली में दो दिनी सम्मेलन 25 जुलाई से

Bilaspur President World Hindi Council :  बिलासपुर। अध्यक्ष विश्व हिंदी परिषद शैक्षणिक प्रकोष्ठ डॉ. संगीता सिंह बनाफर बिलासपुर ने बताया कि विश्व हिन्दी परिषद नई दिल्ली के तत्वावधान में युगपुरुष महर्षि अरविंद घोष के जीवन आदर्शों और संकल्पों को समर्पित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का भव्य आयोजन 25 एवं 26 जुलाई 2024 को एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर, कनॉट प्लेस, दिल्ली में किया जा रहा है।

सम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रम,कवि सम्मेलन,सम्मान समारोह,शोध पत्र वाचन आदि सत्रों का आयोजन किया जाएगा।महर्षि अरविंद : हिन्दी भाषा और विकसित भारत विषयक शोध आलेख 10 जुलाई 2024 तक आमंत्रित किए गए हैं। विदित हो कि इस कार्यक्रम में भी केंद्रीय मंत्रीगण, राज्यपाल, फ़िल्मी सितारे, मीडिया जगत से बड़ी हस्तियाँ भाग लेंगी।

विगत कार्यक्रम में भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र जी, मणिपुर की महामहिम राज्यपाल अनुसुइया उईके जी, सिक्किम के महामहिम राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य जी, संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार जी, न्यूज चैनल आज तक के मुख्य संपादक सुधीर चौधरी सहित कई देशों के राजदूतों के अतिरिक्त देश–विदेश के नामी हस्तियाँ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए थे। सम्मेलन के संबंध में विशेष जानकारी के लिए मोबाइल संख्या‌ +91 9934797 610 या 85860 16348 पर या ईमेल आईडी [email protected], वेबसाइट www.vishwahindiparishad.in
पर संपर्क किया जा सकता है।

 

CG Breaking : स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने दी हड़ताल तत्काल वापस लेने की सहमति, आइये जानें

Bilaspur President World Hindi Council :  डॉ. विपिन कुमार, राष्ट्रीय महासचिव, विश्व हिंदी परिषद, डीपी मिश्रा उपाध्यक्ष, शकुंतला सरूपरिया,राष्ट्रीय संपर्क समन्वयक, डॉ. नन्दकिशोर साह, राष्ट्रीय संपर्क सह-समन्वयक सहित देश- विदेश में संचालित विश्व हिंदी परिषद की समस्त शाखाओं की प्रतिनिधि, पत्रकार, साहित्यकार, कवि, समाजसेवी छात्र, युवा, शोधार्थी एवं हिंदी प्रेमी भाग लेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU