Bilaspur Police : बिलासपुर पुलिस में बड़े पैमाने में इधर से उधर , 356 पुलिसकर्मियों के हुए तबादले,आइये देखे लिस्ट

Bilaspur Police :

Bilaspur Police :  बिलासपुर पुलिस में बड़े पैमाने में इधर से उधर , 356 पुलिसकर्मियों के हुए तबादले,आइये देखे लिस्ट

Bilaspur Police :  बिलासपुर l पुलिस विभाग में एक साथ 356 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया गया है। इसमें शहरी थानों में जमे ज्यादातर पुलिसकर्मियों को आसपास के थानों के साथ ही गांव में तैनाती दी गई है।

वहीं, ग्रामीण इलाकों के पुलिसकर्मियों को शहर के थानों के साथ ही पुलिस लाइन में पदस्थ किया गया है। एसपी रजनेश सिंह ने कहा है कि पुलिसिंग में कसावट लाने के लिए तबादला आदेश जारी किया गया है।

 

शहरी थानों के हेड कांस्टेबल और आरक्षक प्रभावित

 

Bilaspur Police :  गुरुवार को एक साथ बड़ी संख्या में ट्रांसफर आदेश जारी किया गया है, जिसमें 48 हेड कांस्टेबल और 308 आरक्षक शामिल हैं। आदेश देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। शहरी थानों में पदस्थ पुलिसकर्मी यह सोचते रहे कि बेहतर काम करने के बाद भी उनका तबादला कैसे कर दिया गया। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ पुलिसकर्मी ट्रांसफर आदेश से खुश नजर आए।

जारी आदेश में सरकंडा, सिविल लाइन, तारबाहर, तोरवा, कोनी सहित शहरी थानों के प्रधान आरक्षक और आरक्षकों को ग्रामीण थानों में भेजा गया है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र के थानों में पदस्थ पुलिसकर्मियों को शहरी थाने में पोस्टिंग दी गई है।

 

विवादित आरक्षक की पोस्टिंग

 

Bilaspur Police : हाल ही में एसपी रजनेश सिंह ने डीएसबी शाखा में पदस्थ आरक्षक हेमंत सिंह को लाइन अटैच किया था। लेकिन, एसपी के आदेश के बाद भी वो लाइन में हाजिर नहीं हुआ और मेडिकल में चला गया। इस बीच अब लाइन में हाजिरी दिए बिना ही पुलिस लाइन से एफएसएल शाखा में उसकी पोस्टिंग होना विवादित दिख रहा है।

एसीसीयू से लाइन अटैच, अब बेलगहना में पोस्टिंग एसपी रजनेश सिंह ने कुछ समय पहले एसीसीयू में पदस्थ आरक्षक बलवीर सिंह और सरफराज खान को लाइन अटैच किया था। बुधवार को जारी आदेश में इन दोनों पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर बेलगहना चौकी में कर दिया गया है।

Collector and District Magistrate : प्रशासनिक दृष्टिकोण से सक्ती कलेक्टर ने अधिकारियों के कार्यों का किया विभाजन

 

अवैध वसूली की शिकायत पर हटाए गए पुलिसकर्मी जारी ट्रांसफर आदेश में कई पुलिसकर्मी ऐसे हैं, जिन्हें शिकायत पर थाने से हटाया गया है। उन्हें संबंधित थाने से दूसरी जगह पोस्टिंग दी गई है याफिर उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU