Bilaspur police exposed 22 cases of theft : सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी के 22 मामलों का बिलासपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश

Bilaspur police exposed 22 cases of theft :

Bilaspur police exposed 22 cases of theft :  सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी के 22 मामलों का बिलासपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश

 

Bilaspur police exposed 22 cases of theft on the basis of CCTV footage

Bilaspur police exposed 22 cases of theft : बिलासपुर। तिफरा के लोगों ने चोरी की आशंका पर एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पहले मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस की टीम ने युवक से पूछताछ की तो चोरी के 22 मामलों का पर्दाफाश हो गया। युवक ने जिले के रतनपुर, कोटा, सिरगिट्टी, मस्तूरी समेत पड़ोसी जिले और एमपी में कई जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस की टीम आरोपित की जानकारी जुटा रही है।

Bilaspur police exposed 22 cases of theft :सीएसपी उमेश गुप्ता ने बताया कि तिफरा के सूर्या विहार में रहने वाले दीपक कुमार कुर्रे ने चोरी की शिकायत की थी। इस पर पुलिस की टीम चोरों की तलाश में लगी थी। इसी दौरान मोहल्ले वालों ने चोरी के संदेह पर मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी थाना क्षेत्र के ग्राम गोरसी में रहने वाले रामचंद्र राठौर (27) को पकड़ लिया। लोगों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की टीम उससे पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान थाने में पदस्थ आरक्षक केशव मार्को ने बताया कि कोटा थाने में हुई चोरी के मामले में मिले सीसीटीवी फुटेज में चोर के हुलिए से युवक का चेहरा मिलता है।

कड़ाई से पूछताछ में युवक ने कोटा में चोरी करना बताया। इसके बाद पुलिस ने आरोपित से और पूछताछ की। इसमें पता चला कि युवक करीब दो साल से सक्रिय है। उसने जिले के सिरगिट्टी क्षेत्र समेत रतनपुर,कोटा,मस्तूरी, बेलगहना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इसके अलावा उसने मुंगेली जिले के लोरमी और जरहागांव क्षेत्र में चोरी की है। आरोपित युवक ने रायगढ़ और सक्ती जिले में भी घटनाओं को अंजाम देना बताया। इसके साथ ही उसेन मध्यप्रदेश के अनुपपुर और डिडौरी जिले में अपने साथियों के साथ मिलकर चोरियां की है।

कड़ाई से पूछताछ में युवक ने कोटा में चोरी करना बताया। इसके बाद पुलिस ने आरोपित से और पूछताछ की। इसमें पता चला कि युवक करीब दो साल से सक्रिय है। उसने जिले के सिरगिट्टी क्षेत्र समेत रतनपुर,कोटा,मस्तूरी, बेलगहना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इसके अलावा उसने मुंगेली जिले के लोरमी और जरहागांव क्षेत्र में चोरी की है। आरोपित युवक ने रायगढ़ और सक्ती जिले में भी घटनाओं को अंजाम देना बताया। इसके साथ ही उसेन मध्यप्रदेश के अनुपपुर और डिडौरी जिले में अपने साथियों के साथ मिलकर चोरियां की है।

व्यापारी को बेचता था चोरी का माल

 

Public interest litigation filed in High Court : केवल कागजों में सिमट कर रह गई रिवाइवल प्लान,सरकार खरीदेगी 5 एकड़ जमीन

पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपित युवक छत्तीसगढ़ और एमपी में दो साल से सक्रिय था। इस बीच उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 22 जगहों पर चोरियां की। चोरी के जेवर को वह गोलबाजार में शेखर सोनी व अन्य के पास बेचता था। सूचना पर पुलिस की टीम ने चोरी के जेवर खरीदने वाले की तलाश शुरू कर दी है। इस बीच आरोपित अपने ठिकाने से फरार हो गया है। पुलिस आरोपित के साथियों की भी जानकारी जुटा रही है। पूरे मामले की जानकारी संबंधित थाने की पुलिस को भी दी गई है, साथ ही आरोपित युवकों की जानकारी ली जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU