Bilaspur latest news : शराब के नशे मे धुत्त युवक युवतियों ने की बाउंसर से मारपीट, देखिये VIDEO

Bilaspur latest news :

Bilaspur latest news :  शराब के नशे मे धूर्त युवक युवतियों ने की बाउंसर से मारपीट, देखिये VIDEO

 

 

Bilaspur latest news :  बिलासपुर। सिरगिट्टी क्षेत्र में वीडियो वायरल चर्चा का विषय बना हुआ है । जहाँ लड़कियों द्वारा नशे में धुत्त होकर बाउंसरों और युवक के साथ मिलकर जमकर मारपीट की जा रही है। आबकारी अधिकारियों का कहना है कि वीडियो बाहर का है इसलिए पुलिस कार्रवाई करेगी । सवाल यह है कि जिस तरह से नशे में युवा वर्ग इस तरह की हरकत मारपीट करता है ऐसे में यदि कोई बड़ा हादसा हो जाता है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी । रात 2-3 बजे सुबह तक शराब आसानी से मिल जाती है लेकिन इन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है जबकि यदि आबकारी विभाग और पुलिस विभाग ईमानदारी से काम करके रात को हर रोज 12:00 के आसपास छापामार कार्रवाई करें तो लगातार कार्रवाई के बाद ही बार बंद हो पाएंगे लेकिन खबर आने पर एक-दो दिन कार्रवाई होने के बाद फिर यह बार देर रात तक संचालित होते रहते हैं ।

बड़ा सवाल हैं लगभग हर रोज चेकिंग पाइंट इन बारों के सामने लगाने से पुलिस क्यों बचती है । ऐसे में लगता है जनता ने इस शराब खोरी को सबक सिखाने का फैसला ले लिया जिसका पोस्ट भी जमकर वायरल हो रहा है ।

Bilaspur latest news : यह इल्लूम बार के अंदर का वीडियो है और रविवार की देर रात का वीडियो होने का दावा भी किया जा रहा है । इस वीडियो में इल्लूम बार के बाउंसर भी मारपीट करते दिख रहे है । और युवतियां युवको के साथ मिलकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे है।यही नहीं इस वीडियो में आप देख सकते है।एक युवती हाथ में बोतल रख कर खुलेआम पी रही है।जब वहां पर युवक युवती आपस में भिड़े हुए थे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU