Bilaspur Kotwali Police : जुआ खेल रहे जुआरियों से Bilaspur कोतवाली पुलिस ने जब्त किये इतने हजार रुपये ,आइये जानें

Bilaspur Kotwali Police :

 Bilaspur Kotwali Police :  जुआ खेल रहे जुआरियों से कोतवाली पुलिस ने जब्त किये इतने हजार रुपये ,आइये जानें

 

 Bilaspur Kotwali Police :  बिलासपुर । कोतवाली क्षेत्र के हटरी चौक के पास जुआरी गली में जुआ खेल रहे थे। कोतवाली पुलिस ने मौके पर दबिश देकर नौ जुआरियों के कब्जे से आठ हजार 400 रुपये जब्त किया है। जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

कोतवाली पुलिस को शनिवार की रात सूचना मिली कि कुछ लोग हटरी के चौक के पास गली में जुआ खेल रहे हैं। इस पर पुलिस की टीम ने आधी रात को मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखते ही जुआरी गली में अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगे।

 

Preparations for counting of votes are complete : मतगणना की तैयारियां पूर्ण,पारदर्शितापूर्ण तरीके से की गई निर्वाचन की प्रक्रिया : कलेक्टर

जवानों ने घेराबंदी कर मौके से सुमित ठाकुर (22) निवासी सांई आनंदम सकरी, निलेश देवांगन (23) जूना बिलासपुर, भूवन देवांगन(21) उदई चौक, अंकित केंवट (18) पचरीघाट, कृशु भार्गव (18) कतियापारा, अमित डोडवानी (32) जूना बिलासपुर, मयंक देवांगन (24) देवांगन मोहल्ला, प्रवीण भिंडवानी (26) जूना बिलासपुर, लक्ष्मी देवांगन (29) उदई चौक, नीरज केंवट (19) केंवटपारा जूना बिलासपुर को पकड़ लिया। जुआरियों के कब्जे से आठ हजार 400 रुपये जब्त किया गया है। जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU