Bilaspur Good News : अब बिलासपुर से इंदौर तक हवाई सुविधा, CM भूपेश करेंगे शुरुआत….
Bilaspur Good News : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 अक्टूबर को बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर हवाई सेवा बिलासपुर (चक्करभाठा) से बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर हवाई सेवा का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे।

Bilaspur Good News : कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, छत्तीसगढ़ के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट करेंगे.
उड़ान सेवा बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट, बिलासपुर (चक्करभाठा) से 3 अक्टूबर को सुबह 10.45 बजे शुरू होगी।
बता दें कि 5 जून से शुरू हुई बिलासपुर-भोपाल हवाई सेवा को बंद करने के बाद अब इसे इंदौर के लिए शुरू किया जा रहा है. 3 अक्टूबर से शुरू हो रही हवाई सेवा के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है

और इसे बेहतर रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। इंदौर-बिलासपुर उड़ान सप्ताह में 4 दिन उपलब्ध होगी। बिलासपुर से उड़ान भरने वाली एलायंस एयर ने 26 सितंबर से भोपाल की उड़ान को रोक दिया है,
जिसका विरोध शुरू हो गया था। एयर सुविधा जन संघर्ष समिति के विरोध को देखते हुए बिलासपुर से इंदौर हवाई सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

बिलासपुर एयरपोर्ट को 4 CVFR . बनाने की योजना
बता दें कि राज्य सरकार ने 41 करोड़ रुपये की लागत से बिलासपुर एयरपोर्ट को 3 सीवीएफआर श्रेणी में विकसित कर डीजीसीए से लाइसेंस लिया है.
1 मार्च 2021 से 72 सीटर नियमित घरेलू हवाई सेवा बिलासपुर एयरपोर्ट, दिल्ली-जबलपुर-बिलासपुर-प्रयागराज से संचालित की जा रही है।

इस एयरपोर्ट से बिलासपुर-इंदौर के लिए नियमित हवाई सेवा शुरू हो रही है। बिलासपुर हवाई अड्डे को 4 सीवीएफआर श्रेणी में बनाने की योजना है।