Bilaspur Crime : उठाईगीरी के मामले में दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bilaspur Crime :

Bilaspur Crime : उठाईगीरी के मामले में दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bilaspur Crime : बिलासपुर। बिल्हा स्थित जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के सामने उठाईगीरी के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। युवकों ने चोरी के बाद रकम आपस में बांट लिया था। दस्तावेज और कुछ रकम को युवकों ने कब्रिस्तान के पीछे छुपा दिया था। आरोपित युवकों से 11 हजार 240 रुपये और दस्तावेज जब्त किया गया है।

चकरभाठा सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि बिल्हा क्षेत्र के ग्राम खपराखोल में रहने वाले शत्रुहन प्रसाद दीक्षित किसान हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमवार की सुबह वे बिल्हा स्थित जिला केंद्रीय सहकारी बैंक से 50 हजार रुपये निकलवाया। इसके बाद उन्होंने 15 हजार रुपये अपने लोन खाते में जमा कर दिया। बैंक के पास ही उन्होंने 15 हजार रुपये अपने परिचित को उधार दे दिए। शेष रकम और जरूरी दस्तावेज को झोला में रखा था। बैंक परिसर में ही चोरों ने उन्हें चकमा देकर रुपये और दस्तावेज का थैला पार कर दिया। किसान ने घटना की जानकारी अपने साथ आए ग्रामीण को देकर बैंक प्रबंधन को इसकी सूचना दी।

 

Bilaspur Achanakmar Tiger Reserve : एटीआर के बच्चों का उप मुख्यमंत्री ने किया उत्साहवर्धन

इस पर पुलिस ने बैंक का सीसीटीवी फुटेज चेक किया। इसके बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज से संदेही सिद्धार्थ चौहान उर्फ गदरू (22) और उसके भाई अंकित चौहान उर्फ करिया (19) की पहचान की गई। दोनों को पुलिस की टीम थाने ले आई। यहां पर पूछताछ में दोनों गोलमोल जवाब दे रहे थे। कड़ाई करने पर युवकों ने बताया कि उन्होंने कुछ रकम बांट ली थी। कुछ रुपयों और दस्तावेज को कब्रिस्तान के पीछे छुपा दिया है। पुलिस ने युवकों के कब्जे से 11 हजार 240 रुपये और दस्तावेज जब्त कर लिया है। आरोपित युवकों को न्यायालय में पेश किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU