Bilaspur Crime News Today : डॉक्टर पूजा चौरसिया की मौत के मामले में नया मोड़, आइये जानें

Bilaspur Crime News Today :

Bilaspur Crime News Today : डॉक्टर पूजा चौरसिया की मौत के मामले में नया मोड़, आइये जानें

 

Bilaspur Crime News Today :  बिलासपुर। जिला अस्पताल की डॉक्टर पूजा चौरसिया की मौत के मामले में एक नया मोड़ नज़र आ रहा है।डॉक्टर पूजा चौरसिया की मौत खुदकुशी नही बल्कि हत्या की आशंका जताई जा रही है। पूजा की मां द्वारा निजी फोरेंसिक एक्सपर्ट से कराई गई जांच के बाद पुलिस को मिली एफएसएल रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है ।हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस की जांच अभी जारी है।दरअसल पूरा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।जिला अस्पताल में डॉक्टर पूजा की मौत 10 मार्च को हुई थी।

पूजा की मां रीता चौरसिया उस समय अमेरिका में थीं। इसकी सूचना मिलने पर यह देश लौटी। उनके आने के बाद पूजा का पोस्टमार्टम हुआ।पूजा की मां रीता के मुताबिक जब वह जिला अस्पताल पहुंची तब देखा कि पूजा के सिर में खून लगा हुआ था। उसके कान से खून बहकर सिर तक पहुंचा था।

Bilaspur Crime News Today : उन्हे पूजा की चोट के बड़े-बड़े निशान भी मिले। इसे देख कर मां रीता को हत्या का शक हुआ। उन्हें दामाद अनिकेत पर पहले से शक था। बेटी ने पहले भी अनिकेत की हरकतों के बारे में उनसे शिकायत की थी। हत्या का शक होने की वजह से उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पहले ही 16 और 17 मार्च को निजी फोरेंसिक एक्सपर्ट से पूरे मामले की जांच कराई। जांच में हत्या सामने आई।

जिस पंखे पर फांसी लगाने की बात कही गई थी, उस पर पूजा के फिंगर प्रिंट के निशान नहीं थे मामले में पति डॉ. अनिकेत कौशिक को भूमिका संदिग्ध है। अनिकेत और जिम ट्रेनर सूरज ही पूजा को कार से महादेव हॉस्पिटल लेकर गए थे। पास का हॉस्पिटल छोड़ डेढ़ किमी दूर पूजा को ले जाना भी सवाल खड़े करता है।

 

फिलहाल, डॉ. पूजा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में जिम ट्रेनर सूरज गिरफ्तार है।वही पति डॉ.अनिकेत कौशिक की भूमिका संदिग्ध है।एन्टीमोर्टेम रिपोर्ट में सामने आया कि शरीर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किया गया था, जबकि पोस्टमॉर्टम में दम घुटने से मौत बताई गई। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर और अस्पताल के प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं।

Crime news today : चरित्र पर शक, बहन को कुल्हाड़ी से कर दिए टुकड़े -टुकड़े, आरोपी खुद पहुंचा थाने

Bilaspur Crime News Today : वही मामले में जब प्रशासन को पता चला कि परिजनों ने प्राइवेट एक्सपर्ट से फोरेंसिक जांच कराई है, तब पुलिस ने भी 17 अप्रैल को फोरेंसिक जांच कराई। पुलिस द्वारा कराई गई एफएसएल की रिपोर्ट भी आ गई है। बिलासपुर सिविल लाइन के सीएसपी उमेश गुप्ता के अनुसार दोनों रिपोर्ट में कुछ तथ्य आए हैं। परिजनों के आरोप के आधार पर की जांच की जा रही है और इस जांच में अगर कोई नए तथ्य सामने आते हैं उसके आधार पर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU