Bilaspur Crime News : लाखों के घोटाले का खुलासा : नगर निगम की दुकानों में हुआ लाखों के किराए का घोटाला

Bilaspur Crime News :

Bilaspur Crime News :  नगर निगम की दुकानों में हुआ लाखों के किराए का घोटाला

Bilaspur Crime News :  बिलासपुरl बिलासपुर में लाखों के घोटाले का खुलासा हुआ है। नगर निगम की दुकानों का किराया सालों से निगम की ही रसीद बुक के सहारे कोई और वसूलता रहा। कुछ दुकान संचालकों ने किराए की रसीद नहीं मिलने पर इसकी शिकायत सीधे कमिश्नर अमित कुमार से की। उन्होंने दो अफसरों की जांच टीम बिठा दी।

जांच अधिकारी गुरुवार को उन दुकानदारों से मिले। उनके बयान और जिनके पास जो रसीद मिली उसे इकठ्ठा किया तो चौंकाने वाली बात यह सामने आई। पता चला कि वसूल की गई रकम नगर निगम के कोष में जमा नहीं हुई।

 

लाखों का किराया घोटाला

 

Bilaspur Crime News : मामला वार्ड क्रमांक 50 बैरिस्टर छेदीलाल नगर स्थित 40 दुकानों का है। नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने “आज की जनधारा”के प्रतिनिधि को बताया कि बहतराई स्टेडियम के पास मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत 4 साल पहले 40 दुकानों का निर्माण किया गया था। इन दुकानों का किराया नियमित रूप से वसूल करने, रसीद नहीं देने जैसी शिकायतें उनके पास पहुंची तो उन्हें पता चला कि वसूल की गई रकम निगम के कोष में जमा नहीं हो रही। इसके बाद उन्होंने जांच टीम गठित करते हुए 2 दिनों के अंदर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए।

 

जांच अधिकारी बोले रसीद का सत्यापन कल

 

Bilaspur Crime News : निगम कमिश्नर द्वारा गठित दो सदस्यीय जांच टीम में शामिल बाजार प्रभारी सती यादव ने बताया कि बहतराई में निर्मित दुकानों की जांच की गई तो वहां कई दुकानें बंद पाई गई। 10 दुकानदारों के बयानादि लिए गए और उनसे प्राप्त रसीद हासिल किया गया। शुक्रवार को इन रसीदों का निगम की रसीद बुक, रजिस्टर तथा कोष आदि की पड़ताल की जाएगी। इसके बाद जिसके खिलाफ आरोप साबित होगा, कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।

आवास घोटाला मामले में पार्षद ने की थी आत्महत्या

 

नगर निगम में पार्षदों के खिलाफ घोटाले के आरोप नए नहीं है। इससे पहले निगम में आवास घोटाला हो चुका है, जिसमें एक पार्षद पर रुपए लेकर मकान आवंटित करने की शिकायत की गई थी। जिन लोगों को मकान नहीं मिले, उन्होंने रसीद लेकर निगम में पूछताछ की तब फर्जी रसीद के जरिए वसूली की बात सामने आई और सदमे में आरोपी पार्षद ने खुदकुशी कर ली थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU