Bilaspur Crime News : पुरानी रंजिश के चलते 6 महीने के मासूम को उतारा मौत के घाट

Bilaspur Crime News :

Bilaspur Crime News :  पुरानी रंजिश के चलते 6 महीने के मासूम को उतारा मौत के घाट

 

Bilaspur Crime News :  बिलासपुर। जमीन पर कब्जा और पुरानी रंजिश में आरोपी और उसके साथियों ने 6 महीने के बच्चे को मौत के घाट उतार दिया। मामले में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 294, 506, 307, 34 का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।आरोपियों का नाम अमन रात्रे,बाबूलाल सुमन और पार्वती सुमन है। सभी आरोपी भदौरा थाना मस्तूरी के रहने वाले हैं।

अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप ने बताया कि भदौरा निवासी वर्षा रानी राठौर ने 26 जून को थाना में हत्या का रिपोर्ट दर्ज कराया। वर्षा ने बताया कि उसके पिता केजऊ राम राठौर है। पिता और परिवार के दस्य भूरी बाई हत्या के जूर्म मे जेल की सजा काट रहे हैं।

Bilaspur Crime News : घटना के बाद परिवार के सदस्य आरोपियों के भय से बाहर जिला कोरबा में मकान ले रहन सहन कर रहे हैं। खेती करने का दिन होने से वापस गांव लौटने पर भूरी बाई के रिश्तेदार अमन रात्रे , बाबू लाल सुमन, पार्वती सुमन और रवि शंकर सुमन ने भय पैदा किया। उसकी जमीन पर कब्जा करने की नीयत से आरोपियों ने घर में घुस कर धारदार फरसा से 6 माह के अबोध बालक को मार डाला। आरोपियों ने मासूम बच्चे के सिर पर गंभीर चोट किया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी।

 

Indian Cricket Team : इतिहास रचने के करीब टीम इंडिया,इंग्लैंड से बदला लेने उतरेगा भारत

 

Bilaspur Crime News :  अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर अपराध दर्ज करने के बाद आरोपियों की पतासाजी शुरू हुई। थाना प्रभारी मस्तूरी अवनीश पासवान, निरीक्षक रविन्द्र अनंत , निरीक्षक राहुल तिवारी और स्टाफ की संयुक्त टीम ने आरोपी अमन रात्रे, बाबू लाल सुमन और पार्वती सुमन को घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया। पकड़े गए सभी आरोपी भदौरा थाना मस्तूरी के निवासी हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU