You are currently viewing Bilaspur cg news  उत्तराखंड की अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने सीपत के नावाडीह में धरना
Bilaspur cg news : उत्तराखंड की अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने सीपत के नावाडीह में धरना

Bilaspur cg news उत्तराखंड की अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने सीपत के नावाडीह में धरना

Bilaspur cg news BJP के हत्त्यारे नेता के बेटे के विरुद्ध प्रदर्शन

Bilaspur cg news :

Bilaspur cg news बिलासपुर। उत्तराखंड की अंकिता भंडारी को उचित न्याय दिलाने हेतु आम आदमी पार्टी, छत्तीसगढ़ के बैनर तले मस्तूरी विधानसभा के सीपत क्षेत्र में पैदल मार्च, व नावाडीह चौक पर धरना देकर अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने हेतु BJP के हत्त्यारे नेता के बेटे के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया।

Bilaspur cg news पार्टी की नेता व स्टेट ऑब्ज़र्वर, मस्तूरी प्रियंका शुक्ला भी पहुँची, उन्होंने कहा कि अगर बुलडोज़र ही इंसाफ़ है तो उत्तराखंड में सरकारी भर्ती घोटाले में जिन मंत्री, विधायक और नेताओं के नाम आए हैं, उनके घर पर बुलडोज़र क्यों नहीं चला?

Bilaspur cg news जिन लोगों ने घूस देकर नौकरी ली, उन्हें क्यों नहीं बर्खास्त किया गया या जाँच होने तक उनकी सैलरी क्यों नहीं रोकी गई? बुलडोज़र इंसाफ़ नहीं है। अंकिता भंडारी जिस रिसार्ट में काम करती थीं, उसे तोड़ने का फ़ैसला ग़लत था, बुलडोज़र चला देना इंसाफ़ नहीं है, क्योंकि अंकिता को न्याय दिलाने के लिए सुबूत वहीं पर है,इसलिये उस रिसार्ट को बचाकर रखना था।

Bilaspur cg news हेमा सोनवानी ने बोला कि अंकिता मामले में रजिस्टर और सीसीटीवी कैमरे से देखना था कि घटना के एक महीने आगे-पीछे कौन कौन VIP वहाँ आकर गए हैं। यह सब काम पारदर्शी तरीक़े से होना चाहिए।

पार्टी के लक्ष्मी टन्डन व हीरो सोनवानी ने बोला कि अंकिता बहन को आखिर कौन कौन दबाव बना रहा था, कौन कौन शामिल है रैकेट में, उस वेश्यावृत्ति के पूरे रैकेट का पर्दाफ़ाश होना चाहिए।

सीपत के नेता राकेश लोनिया ने बोला कि सारे सबूतों को बचाया जाए न कि बिल्डिंग को ही ध्वस्त किया जाए।

पार्टी की नेता अनिता सुर्यवंशी ने संबोधन के दौरान बोला कि ऐसा क्यों है कि बलात्कार, किसान हत्या जैसे गंभीर मामलों के पीछे पड़ताल करने पर BJP के ही लोगो का हाथ मिलता है, चाहे up में दलित बच्चियों के साथ हुई घटना हो, या फिर झारखंड की अंकिता सिंह, उत्तराखंड की अंकिता भंडारी, गुजरात की बिलकिस बानो का मामला हो, लगभग हर मामले में BjP के नेता ही पाए गए है, ऐसे में हम अपने बच्चों व स्वय क़ौ लेकर काफी असुरक्षित महसूस करते है, महिला व बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए।

आम आदमी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम से द्वारा तहसीलदार , सीपत (बिलासपुर) ज्ञापन सौंपा औऱ मांग की है कि –
1.अंकिता के हत्यारों का केस फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में चले
2. अंकिता के परिवार को 50 लाख क्षतिपूर्ति दिया जाय
3. परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाय।
4 Bjp के नेता होने के नाते अभियुक्तगण को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ना कि उन्हें बचाने के लिए काम किया जाए।

आगामी समय महिला सुरक्षा को लेकर यदि उचित कड़े कदम सरकार नही उठाती, तो आम आदमी पार्टी एक बड़ा अभियान चलाएगी।

प्रदर्शन में मुमताज खान, हेमा सोनवानी, संतोषी टन्डन, अनिता सुर्यवंशी,जितेंद्र, कार्त्तिक वंशकार, अशोक वस्त्रकार, लक्ष्मी टन्डन, धर्म दास भार्गव, नरेंद्र साहू, संतोष बंजारे, कंचन लोनिया, सरस्वती यादव, लक्ष्मीन बाई, बिमला सूर्यवशी, उत्तरा बाई, सकून साहू, संतोषी लोनिया, संतोषी बाई टंडन, शशि लोनिया,मंजू रॉय, उमेंदा बाई रॉय, कोसम बाई रॉय सहित लगभग 100 कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply