Bilaspur Breaking : रेल की पटरियां भी लेती हैं सांस

Bilaspur Breaking :

Bilaspur Breaking :  रेल की पटरियां भी लेती हैं सांस

 

Bilaspur Breaking :  बिलासपुर !  रेल की पटरियां भी सांस लेती हैं।जी हां, यह एक तथ्यपरक सत्य है कि पटरियों के घटने और बढने की प्रक्रिया सांस लेना ही तो है।
रेल पटरी, जिसका नाम अंग्रेजी में रेल है लेकिन सामान्य बोलचाल में इसे रेल पटरी से ही संबोधित करते हैं। वैसे तो सम्पूर्ण रेलवे प्रणाली के साथ ही ट्रेन को भी रेल के नाम से संबोधित किया जाता है।

रेल पटरी का मुख्य कार्य ट्रेनों के पहियों को चलने के लिए रास्ता प्रदान करना है। रेल पटरी की लंबाई 260 मीटर तक होती है और इसे रेल लाइन पर ले जाने के लिए के लिए लंबी लंबी ट्रेन में स्टैक लोडिंग कर ले जाई जाती है ।


रेल की पटरियां दिखने में बहुत कठोर होती हैं लेकिन काफी लचीली हैं। ठंड के दिनों में पटरियों की लंबाई घटती है और गर्मियों में इसकी लंबाई अपेक्षाकृत बढ़ जाती है।रेल की पटरियों की लंबाई घटने बढ़ने अर्थात सांस लेने को ‘एसईजे’ स्विच ज्वाइंट से नापा जाता है । एसईजे एक जोड है जो लंबी रेल (लॉन्ग वेल्डेड रेल/एलडबल्यूआर) के प्रत्येक सिरे पर लगा होता है तथा रेल को तापमान परिवर्तन के कारण फैलने और सिकुड़ने की स्वीकृति देता है ।


Bilaspur Breaking : रेल की पटरियां बड़ी सवारी गाड़ियों और काफी लंबी मालगाड़ियों का लोड वहन करने का काम करती हैं।स्टील के बने होने और खुले वातावरण में होने के कारण रेल की पटरियों का औसत तापमान गर्मी के दिनों में अधिक और सर्दियों में औसत से कम हो जाता है। गर्मी के दिनों में तापमान के बढ़ने और लोड वहन करने के कारण स्वरूप रेल की पटरियों में तनाव उत्पन्न होता है और उसकी लंबाई बढ़ जाती है।

ठंड के दिनों में तापमान की कमी के कारण कई बार पटरियों की लंबाई घट जाती है। इसलिए रेल लाइन में तनाव या रेल फैक्चर ना हो, इसके लिए रेल पटरी का इलाज भी किया जाता है।रेल की पटरियों को तनावमुक्त करके अर्थात पटरियों और रेल के बीच लगे हुए पिनों को खोलकर रेल की ‘डिस्ट्रेसिंग’ की जाती है।रेल की डिस्ट्रेसिंग वह कार्य है जिसके जरिए वांछित/निर्धारित रेल तापमान पर पटरियों में सामंजस्य बिठाते हुए पटरी को तनावमुक्त किया जाता है ।

Bhilai Crime Breaking : ऑन लाईन सट्टा ऐप मामले में 10 युवकों को गिरफ्तार करने में दुर्ग पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मास्टरमाइंड फरार


Bilaspur Breaking : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के परिक्षेत्र में स्थित भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी ) सबसे लंबी रेलवे ट्रैक (260 मीटर) का भारतीय रेलवे का एक बड़ा आपूर्तिकर्ता है। बीएसपी में यूनिवर्सल रेल प्लांट की शुरुआत की गई है जो कि भारतीय रेल के लिए 260 मीटर लंबी रेल की मांग की आपूर्ति सुनश्चित कर रही है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU