Bilaspur Breaking : महिला नेत्र सहायक अधिकारी का चेंजिंग रूम में अपत्तिजनक विडियो बनाने गंभीर और संगीन मामला, देखिये VIdeo

Bilaspur Breaking

Bilaspur Breaking महिला नेत्र सहायक अधिकारी का चेंजिंग रूम में अपत्तिजनक विडियो बनाने गंभीर और संगीन मामला

 

Bilaspur Breaking बिलासपुर ! स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ महिला नेत्र सहायक अधिकारी का चेंजिंग रूम में अपत्तिजनक विडियो बनाने का गंभीर और संगीन मामला सामने आया है। साथ में काम करने वाले डॉक्टर पर ही अपत्तिजनक विडियो बनाने का आरोप है। पीड़िता नेत्र सहायक ने इसकी शिकायत रेंज आईजी बिलासपुर से करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल, मामला सक्ति जिले का है। जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पोरथा में नेत्र सहायक के रूप में कार्यरत महिला ने वहीं के एक डॉक्टर पर गंभीर और संगीन आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक बीते 14 मार्च को जेठा स्थित एक निजी क्लीनिक में शासकीय मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया गया था।

Bhatapara : मुख्यमंत्री की कड़ार में की भेंट मुलाकात दी करोड़ों की सौगात

जिसमें सक्ती ब्लॉक के सभी नेत्र सहायक अधिकारी, बीएमओ, सीएमएचओ और कलेक्टर उपस्थित थे। इसी दौरान मोतियाबिंद ऑपरेशन करने और ओटी में जाने डॉ मनोज राठौर ने उन्हें ड्रेस चेंज करने के लिए चेंजिंग रूम में जाने बोला। यहां ड्रेस चेंज कर पीड़िता ओटी में चली गई। लेकिन बाद में जब ऑपरेशन खत्म करने के बाद पीड़िता दोबारा चेंजिंग रूम में गई, उसकी नजर वहां छिपाकर रखे गए एक मोबाइल पर पड़ी।

मोबाइल में विडियो रिकॉर्डिंग चालू था। रिकॉर्डिंग देखने पर डॉ मनोज विडियो में मोबाइल सेट करते नजर आ रहे थे। पीड़िता ने तत्काल इसकी सूचना अपने साथियों को देते हुए इसकी शिकायत सीएमएचओ और संबंधित थाने में की। हालांकि, इसके बाद उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। लिहाजा पीड़िता ने अब इसकी शिकायत रेंज आईजी से करते हुए दोषी डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU