(Bilaspur Breaking) आज की जनधारा वार्षिक कैलेण्डर 2023 का विमोचन : विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा बिलासपुर

(Bilaspur Breaking)

(Bilaspur Breaking) सुभाष की बात बिलासपुर के साथ कार्यक्रम

 

(Bilaspur Breaking) बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के सिम्स ऑडिटोरियम में एशियन न्यूज़ का खास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का नाम सुभाष की बात बिलासपुर के साथ रखा गया था। इस संगोष्ठी और चर्चा में बिलासपुर को विकास पथ पर कैसे आगे ले जाया जा सके, और इस कार्यक्रम आज की जनधारा वार्षिक कैलेण्डर 2023 का विमोचन भी किया गया।

https://jandhara24.com/news/125586/another-naxalite-conspiracy-foiled-breaking-15-kg-ied-destroyed/


(Bilaspur Breaking) कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे , महापौर बिलासपुर और अटल श्रीवास्तव पर्यावरण सलाहकार और गणमान्य लोग शामिल हुए और अपना विचार रखें इसके अलावा मौजूदा स्थिति में बिलासपुर कितना मजबूत है इसको लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम को 6 कड़ी में बांटा गया पहली कड़ी में बिलासपुर में स्वास्थ्य सेवा और संभावना में चर्चा दूसरी कड़ी में बिलासपुर में एजुकेशन हब संभावना और चुनौती में चर्चा तीसरे कड़ी में बिलासपुर जिला विकास और संभावना में चर्चा। चौथी कड़ी में बिलासपुर में पर्यटन संभावना और चुनौती, पांचवींकड़ी में बिलासपुर में स्वास्थ्य सेवा और संभावना और बिलासपुर स्मार्ट सिटी के विषय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जनधारा मीडिया ग्रुप के प्रधान संपादक सुभाष मिश्रा ने सभी पैनलों के सदस्यों के साथ चर्चा की।


(Bilaspur Breaking) इसके अलावा और क्या बिलासपुर में क्या नवाचार किया जा सकता है इसके बारे में भी राय मशविरा किया गया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए देश के प्रसिद्ध व्यंग कवि संपत सरल भी मौजूद रहे।

(CM Breaking) सवालों से बचना-भागना कायरता है और हम भाजपा नहीं कांग्रेस हैं -भूपेश

 

उन्होंने सिम्स ऑडिटोरियम में बैठे सभी लोगों का व्यंग्य के माध्यम से अपनी कविता प्रस्तुत की इसके अलावा कलाकारों ने भी नाटक मंचन के माध्यम से विभिन्न कवियों के कविताओं पर मंचन किया।

 

कार्यक्रम में विभिन्न पैनलों के एक्सपर्ट के साथ में बड़ी संख्या में बिलासपुर की आम नागरिक भी इस संगोष्ठी में भाग लेते हुए नजर आए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU