Bilaspur Breaking बिलासपुर से गुजरने वाली चार एक्सप्रेस ट्रेनें उसलापुर होकर चलेंगी
Bilaspur Breaking बिलासपुर ! दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) के मुख्यालय स्टेशन बिलासपुर से होकर गुजरने वाली चार प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनें अब दाधापारा-उसलापुर बायपास मार्ग से चलेंगी।
Bilaspur Breaking एसईसीआर के प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार दुर्ग-कटनी मार्ग से होकर आने-जाने और बिलासपुर से गुजरने वाली कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों को दाधापारा-उसलापुर बायपास मार्ग से चलाया जायेगा।
इन ट्रेनों में 12823/12824 दुर्ग-निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (24-26 अप्रैल से), 12549/ 12550 दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस(25-27 अप्रैल से) , 15159/ 15160 छ्परा-दुर्ग-छ्परा सारनाथ एक्सप्रेस (एक मई से) और 12853/ 2854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस(01-02 मई से) शामिल है। ये ट्रेनें अपने परिवर्तित मार्ग दाधापारा-उसलापुर बॉयपास मार्ग से अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना होगी ।
गौरतलब है कि उसलापुर स्टेशन को नये उपनगरीय स्टेशन के रूप में विकसित करने का कार्य चरणबद्ध तरीके से जारी रहा है। रेल यात्रियों की मांग और सुविधा के मद्देनजर यह बदलाव किया जा रहा है।