Bilaspur Big News : 523 विशेष कैमरों की निगरानी में बिलासपुर शहर : चोर गिरोह को पकड़ने में आइटीएमएस की रही महत्वपूर्ण भूमिका

Bilaspur Big News :

Bilaspur Big News :  चोर गिरोह को पकड़ने में आइटीएमएस की रही महत्वपूर्ण भूमिका

 

Bilaspur Big News :  बिलासपुर। स्पेशल कैमरे और एनपीआर की मदद से पुलिस पहुंची आरोपियों तक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के सुरक्षा घेरे में है शहर स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बिलासपुर में संचालित इंटेलिजेंट ट्रैफिक एंड मैनेजमेंट सिस्टम से पूरा शहर सुरक्षा के घेरे में आ चुका है। इससे पुलिस को जहां ट्रैफिक समेत अन्य मामलों को सुलझाने में आसानी हो रही है तो वहीं नागरिकों को इससे काफी मदद मिल रही है।

बुधवार को दुकान से सोने चांदी से भरा बैग पार करने वाले चोर गिरोह के 10 घंटे के भीतर पकड़ाने में स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित आईटीएमएस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। आइटीएमएस के तहत लगे विशेष और एनपीआर कैमरे की मदद से पुलिस को आरोपियों को पकड़ने में काफी मदद मिली। बुधवार को डीएलएस कालेज अशोक नगर के पास एक ज्वेलरी शाप से उठाईगीरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने 10 घंटे के भीतर ही दबोच लिया।

Bilaspur Big News :   आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिस पर संदिग्धों की पहचान कर ली गई। फिर आइटीएमएस द्वारा संचालित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से पूरे शहर में लगे कैमरों से फुटेज चेक किया गया। फुटेज में जरहाभाटा मंदिर चौक के पास आरोपी बाइक में दिखे, आइटीएमएस योजना के तहत लगे विशेष एनपीआर आटोमेटिक नंबर प्लेट रीड कैमरे से बाइक का नंबर स्पष्ट रूप से दिख गया। इसके बाद पूरा डिटेल लिया गया। मोबाइल लोकेशन समेत अन्य इनपुट मिलने के बाद सिरगिट्टी क्षेत्र से आरोपितो को पुलिस ने पकड़ लिया।

 

पहले भी कई मामलों को सुलझाने में मिली मदद

 

Bilaspur Big News :   स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बिलासपुर में संचालित इंटेलिजेंट ट्रैफिक एंड मैनेजमेंट सिस्टम से सुरक्षा और ट्रैफिक में काफी मदद मिल रही है। शहर की सड़को और चौराहों में लगे विशेष प्रकार के सर्विलांस कैमरे के ज़रिए पूरी शहर की निगरानी और रिकार्ड रखे जा रहे हैं। इसका उपयोग ट्रैफिक नियम के साथ दुर्घटना या आरोपियों की शिनाख्त और लोगों की मदद के लिए किया जा रहा है। संचालन के बाद से गुम सामान को ढूंढने या आरोपियों को पकड़ने में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर कारगार साबित हुआ है।

 

523 विशेष कैमरों की निगरानी में है शहर

 

43 स्थानों पर 523 कैमरों के ज़रिए शहर की ट्रैफिक और अन्य चीजों की निगरानी की जा रही है। इसमें 208 सर्विलांस कैमरा, 212 आटोमेटिक नंबर प्लेट रीड(एनपीआर) विशेष कैमरे और 108 एविडेंस कैमरा शामिल है।

 

इन पर भी नजर रखना है जरूरी

 

आइटीएमएस तो सुरक्षा दृष्टि से कारगर साबित हो रहा है, लेकिन अक्सर देखा गया है कि बड़े मामलों में इसका उपयोग हो रहा है। बीते दिनों केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का नगर आगमन हुआ और जगह-जगह उनका स्वागत किया जा रहा था। उस दौरान पाकेटमार गिरोह सक्रिय रहा।

Saraipali Big News : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में योग दिवस पर हुए अनेक कार्यक्रम

सीएमडी चौक से अग्रसेन चौक तक की दूरी में शहर के कई विशिष्ट जनों का पाकेट मार लिया गया। ऐसे में छोटी-छोटी गतिविधियों पर भी ध्यान दिया जाए और आइटीएमएस के तहत भीड़ वाली जगह की निगरानी की जाए तो, छोटी से लेकर बड़ी घटनाओं के आरोपितों को बड़ी आसानी से पकड़ा जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU