Bilaspur Big News : अचानकमार टाइगर रिजर्व :डब्ल्यूडब्ल्यूएफ और एटीआर प्रबंधन के बीच पांच साल के लिए अनुबंध

Bilaspur Big News :

Bilaspur Big News :  अचानकमार टाइगर रिजर्व :डब्ल्यूडब्ल्यूएफ और एटीआर प्रबंधन के बीच पांच साल के लिए अनुबंध

Bilaspur Big News :  बिलासपुर। अचानकमार टाइगर रिजर्व व डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के बीच सोमवार को महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें टाइगर रिजर्व की बेहतरी के लिए चर्चा हुई। इसके साथ बाहर से आने वाले बाघ व चीतल के लिए बनाए जा रहे बाड़े में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ सोलर फेंसिंग भी करेगा। जिससे की हाथी बाड़े को क्षति न पहुंचा सके। पिछले दिनों ही डब्ल्यूडब्ल्यूएफ और एटीआर प्रबंधन के बीच पांच साल के लिए अनुबंध हुआ है।

इस अनुबंध के तहत डब्ल्यूडब्ल्यूएफ अचानकमार टाइगर रिजर्व की तकनीकी मजबूती के लिए हर संभव प्रयास करेगा। इस अनुबंध के बाद यह पहली बैठक थी। इसमें डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के डायरेक्टर संकेत भाले, सेंट्रल इंडिया के टीम लीडर सोमेन डे, अचानकमार टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर मनोज पांडेय और डिप्टी डायरेक्टर यूआर गणेश के अलावा डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के छत्तीसगढ़ प्रभारी उपेंद्र दुबे मौजूद थे।

Bilaspur Big News : बैठक के दौरान अचानकमार टाइगर रिजर्व, बांधवगढ़ व कान्हा कारिडोर प्रबंधन के कार्ययोजना निर्माण को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। इसी तरह फेज फोर मानिटरिंग संबंधित प्रोटोकाल को और सुदृढ़ करने के साथ वन्यजीव की संख्या में बढ़ोतरी को लेकर बात हुई। इसके अलावा टीसीपी निर्माण के मुख्य बिंदु अधिकारियों के बीच चर्चा हुई।

Bilaspur Big News :Contract between WWF and ATR management for five yearsइसके साथ ही बाघों की संख्या बढ़ाने और अचानकमार टाइगर रिजर्व को बेहतर करने के लिए ग्रामीणों से सहयोग लेने की बात भी कही गई। इसके लिए डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के सदस्य गांव-गांव जाएंगे और वहां ग्रामीणों से बातचीत करेंगे। इसके साथ ही टाइगर रिजर्व की सीमा से वनमंडल से भी बाघ व अन्य वन्य प्राणियों के मूवमेंट पर चर्चा की जाएगी और उनसे भी मदद मांगी जाएगी।

मालूम हो कि अचानकमार टाइगर रिजर्व में दूसरे टाइगर रिजर्व से बाघ लाने की योजना है। इसके लिए बाड़ा निर्माण का कार्य चल रहा है। लेकिन, प्रबंधन के सामने एक बड़ी समस्या यह आ रही है कि हाथी इस बाड़े की घेराबंदी क्षतिग्रस्त कर देते हैं। बैठक में इस पर चर्चा हुई और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ ने बाड़ा निर्माण के लिए सोलर फेंसिंग करने के आश्वासन दिया। इसमें जितना भी खर्च आएगा, उसे डब्ल्यूडब्ल्यूएफ वहन करेगा।

इस फेंसिंग के लगने से हाथी नजदीक तो जाएंगे लेकिन, क्षतिग्रस्त नहीं कर पाएंगे। चर्चा के दौरान टूरिज्म को बढ़ावा देना भी अहम बिंदु था।

 

दो किमी में बन रहा है बाड़ा

 

Bilaspur State Congress Committee बलौदाबाजार घटना : शहर में जयसिंह व जीपीएम में शैलेष करेंगे आंदोलन का नेतृत्व

टाइगर रिजर्व में दो किमी के दायरे में बाड़ा बन रहा है। इस बाड़े को दो हिस्से में बांटा गया है। इसमें से एक में चीतलों को रखा जाएगा और दूसरे बाड़े में बाहर से आने वाले बाघ रहेंगे। बाघ इसलिए लाए जा रहे हैं, ताकि अचानकमार में बाघों की संख्या बढ़ सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU