Bilaspur Airport : बिलासपुर एयरपोर्ट: टेक ऑफ के लिए चुनौतीपूर्ण है छोटे रनवे

Bilaspur Airport :

Bilaspur Airport :  बिलासपुर एयरपोर्ट:छोटे रनवे से टेक ऑफ में मुश्किल बढ़ी

 

Bilaspur Airport :  बिलासपुर। बिलासा देवी केंवट चकरभाठा एयरपोर्ट में वर्तमान रनवे की लंबाई 1490 मीटर है। 72 सीटर एटीआर विमान के टेक ऑफ में इस रनवे में मुश्किलें आ रही है। वर्तमान अधिक तापमान में सीमित वजन के साथ ही विमानों को उड़ान संचालित करने में एहतियात बरतना पड़ रहा है। पिछले दिनों कंपनी के अफसर और एविएशन डिपार्टमेंट के बीच हुई बैठक में कंपनी ने रनवे की लंबाई 300 मीटर बढ़ाने की मांग की।

 

Bilaspur Airport :  रनवे की कुल लंबाई 1490 मीटर में दो से ढाई सौ मीटर पहले यानी 1100-1200 मीटर में टेक ऑफ करना होता है। रनवे की कम लंबाई के लिहाज से यह टेक ऑफ के लिए अधिक चुनौतीपूर्ण होता है। यही वजह है कि टेक ऑफ के पूर्व विमान में यात्रियों के अलावा लगेज के लोड को भी परखा जाता है जिससे कि विमान आसानी से उड़ान भर सके। रनवे की लंबाई 300 मीटर अधिक होने से टेक ऑफ का दायरा बढ़कर 1400 मीटर होने पर उड़ान भरना आसान हो जाएगा।

 

 

softball competition : साफ्टबाल प्रतियोगिता के लिए अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की टीम तैयार

रायपुर में पिछले दिनों एविएशन डिपार्टमेंट के अफसरों के साथ हुई बैठक में अलायंस एयर के अफसरों ने इस मामले को उठाया था। 4 जून को मतगणना के बाद आचार संहिता शिथिल हो जाएगी। इस बीच यदि एविएशन डिपार्टमेंट इस जरूरत को गंभीर मानने पर तत्काल रनवे की मंजूरी देने के बाद भी इससे विकसित करने में 7 से 8 माह लग जाएंगे। फिलहाल यह तत्काल संभव नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि सेना से जमीन अभी हैंडओवर नहीं हुई है और पूरा मामला सीमांकन के कारण अटका हुआ है। सेना से मिली जमीन का अभी 50 फीसदी ही सीमांकन हो पाया है, जबकि इतना ही सीमांकन बाकी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU