Bilaspur Achanakmar Tiger Reserve : एटीआर के बच्चों का उप मुख्यमंत्री ने किया उत्साहवर्धन

Bilaspur Achanakmar Tiger Reserve :

Bilaspur Achanakmar Tiger Reserve : एटीआर के बच्चों का उप मुख्यमंत्री ने किया उत्साहवर्धन

Bilaspur Achanakmar Tiger Reserve : बिलासपुर। अचानकमार टाइगर रिजर्व के गांवों में बसे 26 बच्चों को स्मृति चिन्ह, प्रमाणपत्र व बैकपैक देकर सम्मानित किया। बच्चों के लिए यह पल बेहद खास था। इस पर उप मुख्यमंत्री साव ने बच्चों से कहा कि जिस एटीआर के कारण आज इस मुकाम पर पहुंचे, उस उसे कभी नहीं भूलना।

स्थानीय निवासियों के जीवन की बेहतरी के लिए निरंतर प्रयास भी करना। यह बहुत सुखद अवसर है , जिसमें आप लोगो ने मेरे आतिथ्य को स्वीकार किया। बच्चों से उनके आने जाने, भोजन व अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। एटीआर प्रबंधन के इस कार्य की सराहना करते हुए निरंतर एटीआर के बेहतरी के लिए और वहां के निवासियों की मदद करने और बच्चों के रोजगार दिलाने प्रोग्राम चलाने निर्देश दिए।

उप मुख्यमंत्री के हाथों सम्मान पाकर बच्चे बेहतर उत्साहित नजर आए। मालूम हो कि अचानकमार टाइगर रिजर्व में बसे गांवों के बच्चों को प्रबंधन स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास कर रहा है। इसी के तहत 26 बच्चों को बेहतर स्वरोजगार का प्रशिक्षण देने के लिए भिलाई ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है।

यह कार्यक्रम वन एंड जलवायु परिवर्तन विभाग की मंशा के अनुरूप आयोजित किया गया। अचानकमार टाइगर रिजर्व के अंदर 19 गांव बसे हुए हैं। हालांकि पहले 25 गांव थे, जिनमें से छह का विस्थापन किया जा चुका है। प्रबंधन को जंगल के अंदर बसे गांव के ग्रामीणों की चिंता है।

 

गिद्ध संरक्षण कार्य के ब्रोशर का किया विमोचन

 

Today Horoscope 28 June 2024: आज आपके राशियों पर देवी लक्ष्मी रहेंगी मेहरबान,आइये जानें आज का राशिफल

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री साव ने अचानकमार टाइगर रिजर्व के औरापानी में चल रहे गिद्ध संरक्षण कार्य के ब्रोशर का विमोचन भी किया। इस अवसर पर फील्ड डायरेक्टर मनोज पांडेय, डिप्टी डायरेक्टर यूआर गणेश, सहायक संचालक संजय लूथर, मानवेंद्र कुमार, रेंज आफिसर विक्रांत कुमार, अमित रोशन व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU