Bijapur News : रेसीडेंसियल स्कूलों में NCERT दिल्ली की टीम द्वारा किया निरीक्षण

Bijapur News : रेसीडेंसियल स्कूलों में NCERT दिल्ली की टीम द्वारा किया निरीक्षण

Bijapur News : रेसीडेंसियल स्कूलों में NCERT दिल्ली की टीम द्वारा किया निरीक्षण

बीजापुर

Bijapur News : दिनांक 28/09/2022 को विकासखंड भैरमगढ़ जिला बीजापुर के अंतर्गत आने वाले कन्या रेसीडेंसियल स्कूल नेलसनार एवं बालक रेसीडेंसियल स्कूल नेलसनार का निरीक्षण NCERT दिल्ली से आए डॉक्टर रंजन विश्वास एसोसिएट

Also read  :Parle G Biscuit : इस बिस्किट को चाय में डुबोकर खूब खाया होगा, लेकिन नाम में G का मतलब समझ में आ जाए तो क्या बात होगी

Bijapur News : प्रोफेसर प्रियांशु रंजन नई दिल्ली एवं डॉक्टर नीलम अरोरा सहायक प्रध्यापक SCERT रायपुर एवं पुष्पा चंद्रा सहायक प्रध्यापक रायपुर के द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें साफ सफाई, रंग रोगन, कक्षा अनुरूप ,गुणवत्ता का स्तर,

प्रयोगशाला, लाइब्रेरी ,स्मार्ट क्लास, स्टोर रूम ,शयन कक्ष आदि का बारीकी से अवलोकन किया गया जिसमें शिक्षकों एवं संस्था के प्रधान अध्यापकों को बच्चों को पढ़ाने में आ रही समस्या का समाधान कैसे किया जाए इस विषय पर अगले माह

प्रशिक्षण आयोजित करने हेतु जानकारी दिया गया स्कूलों में मूलभूत सुविधा के संबंध में जानकारी लिया गया इन संस्थाओं में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों हेतु उपलब्ध सुविधा के बारे में भी जानकारी पूछा गया निरीक्षण के दौरान पुरुषोत्तम साहू

Also read  :https://jandhara24.com/news/118015/panic-of-leopard-entered-the-house-and-hunted-chicken-and-dog/

व्याख्याता प्रभारी डाइट दंतेवाड़ा सहदेव निषाद डाइट बीजापुर श्री एल एल धनेलिया खंड शिक्षा अधिकारी भैरमगढ़ विजय कुमार ओयाम खंड स्रोत समन्वयक भैरमगढ़ सुनील कुमार तायवाड़े बी.आर.पी. समावेशी शिक्षा भैरमगढ़ उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU