Bijapur news today विधायक और कांग्रेस नेताओं के फंड में जा रहा पंचायत और निर्माण कार्य का पैसा

Bijapur news today

Bijapur news today विधायक और कांग्रेस नेताओं के फंड में जा रहा पंचायत और निर्माण कार्य का पैसा

Bijapur news today  बीजापुर – पूर्व मंत्री महेश गागड़ा का आरोप है कि पंचायत और अन्य कार्यों की राशि विधायक और कांग्रेस नेताओं के फंड में जा रहा है वहीं कलेक्टर पर भी आरोप लगाया है कि स्वयं कलेक्टर विधायक के साथ भ्रष्टाचार में लिप्त हैं इसलिए शिकायत के बावजूद भी कोई कार्यवाही नही होती ।

यहां प्रेस क्लब में पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने प्रेस वार्ता की इस दौरान उन्होंने विधायक और जिला कलेक्टर पर भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप लगाया है,पूर्व मंत्री ने कहा है भाजपा जो आरोप विभिन्न माध्यमों से लगा रही थी वह फिर एक बार सच साबित हुआ है इनके ही परिवार से युवा आयोग के सदस्य ने अपने विधायक पर वही आरोप लगाया है जो लगातार भाजपा लगाते आई है।

विधायक निजी कार्यों में भी, विधायक निधि मद के पैसे का दोहन कर रहे हैं जिले के कलेक्टर के पास सिर्फ कमाने का उद्देश्य रह गया है भ्रष्टाचार के तमाम विषयों पर कई दफा मौखिक शिकायत किया गया पर कोई कार्यवाही न ही जांच हुई। जिले में बड़े-बड़े कारनामे हो रहे हैं !

बिना निविदा के कार्य कराया जा रहा है सारे नियमों को दरकिनार कर विधायक अपना स्वार्थ हित नीति चला रहे हैं वहीं एक तरफ सिंचाई विभाग एक महीने में तालाब निर्माण कार्य बरसात में भी पूर्ण कराती है ऐसे कितने कारनामे जनता को और देखने को मिलेगी।

महेश गागड़ा ने आगे कहा है कि यहां की प्रशासन और विधायक मिलकर भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बना लिए हैं यहाँ न्याय की उम्मीद करना बेमानी है पंचायत और डीएमएफ मद के राशि का दुरुपयोग को लेकर डीओपीटी, पीएमओ और केंद्रीय पंचायत मंत्री से करेंगे साथ ही न्यायालय के शरण में जाने की बात कही है।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने कहा है डीएमएफ और मनरेगा के 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी से भोपालपट्टनम के 13 ग्रामों में डेम मरम्मतीकरण कार्य होना था लेकिन जल संसाधन विभाग ने बगैर कार्य कराए 18 लाख 61 हजार 430 रुपये आहरण कर लिया है !

जिसकी जांच के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से आठ सदस्य जांच दल का गठन किया गया है जांच दल की रिपोर्ट आने के बाद न्यायालय के शरण में जाकर जांच व कार्यवाही की मांग करें करेंगें।

पत्रकार वार्ता में पूर्व जिलाध्यक्ष जी वेंकट व जिला महामंत्री सत्येंद्र सिंह ठाकुर मौजूद रहे। जांच दल में शामिल सदस्य – सत्येंद्र सिंह ठाकुर, लवकुमार रायडू,फूलचंद गागड़ा, जया देवी चिड़ेम,यालम वेंकट, राकेश केतारप,रिंकी परस्ते व रंजना उद्दे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU