Bijapur latest news विधायक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कांग्रेस सरकार को वादाखिलाफी पर घेरा

Bijapur latest news

Bijapur latest news सरकार और विधायक से जनता का दर्द खत्म करने पद यात्रा- महेश गागड़ा

Bijapur latest news
Bijapur latest news विधायक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कांग्रेस सरकार को वादाखिलाफी पर घेरा

Bijapur latest news बीजापुर – जन अधिकार यात्रा पहला चरण बीजापुर में समाप्त करने के बाद पूर्व मंत्री महेश गागड़ा व जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने प्रेसवार्ता की और स्थानीय विधायक पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाते हुए कांग्रेस सरकार को वादाखिलाफी पर घेरा।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/
Bijapur latest news शुक्रवार से लगातार तीन दिनों तक भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार के अध्यक्षता में पूर्व मंत्री महेश गागड़ा जिले के अंतिम छोर तारलागुड़ा से जनाधिकार यात्रा पर निकले थे आज पैदल चलकर बीजापुर पहुंचने के पश्चात पूर्व मंत्री गागड़ा ने पत्रकार भवन में प्रेसवार्ता की और स्थानीय विधायक पर भ्रष्टाचार को लेकर कई गंभीर आरोप लगाया है।

Bijapur latest news पूर्व मंत्री गागड़ा ने कहा विधायक और सरकार से जनता पीड़ित है उनकी दर्द को खत्म करने जन अधिकार यात्रा कर रहे हैं और इस यात्रा को जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है !

वहीं विधायक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा है विधायक पंचायत का अधिकार छीनकर अपना अधिकार जमा लिया है चौदहवें और पंद्रहवीं वित्त में आपातकाल में खर्च के लिए पैसे नही बचे हैं उन पैसों का विधायक ठेकेदारी के माध्यम से अपना जेब भरने का काम किया है।

Bijapur latest news आगे गागड़ा ने कहा है पुरे क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है ग्रामीणों को दवाई नही मिल पा रही है,सरकार कर्ज में दबी है वृध्दापेंशन नही मिल रहा बेरोजगारी भत्ता ऐसे तमाम घोषणा पत्र के वादे हवा-हवाई है।

खनिज न्यास निधि मद से भद्राकाली में कार्य कराया जा है जिसका एजेंसी पंचायत बताया गया है बोर्ड में, परंतु इसकी जानकारी वहां के सरपंच को नही है इससे अंदाजा लगाया ज सकता है !

विधायक किस स्तर तक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं,वहीं दूसरी ओर मिट्टी कार्य बारिश के मौसम में कराया जा रहा है जबकि यह कार्य नियम अनुसार मानसून से पूर्व बंद हो जाना चाहिए था।

संगमपल्ली पंचायत में मजदूरी व वाहन से कार्य कराया गया था जिसका भुगतान आज तक नही हुआ है जबकि सारे पैसे निकाला गया है,विधायक जिस तरह से भ्रष्टाचार को दिनचर्या बना लिया है और जिला प्रशासन कंधे से कंधे मिलाकर गलत कार्यों में विधायक का सहयोग कर रही है यह दुर्भाग्य है,सरकार का पैसा का जितना बंदरबांट किया जा रहा है !

Bijapur latest news  इसका पाई-पाई हिसाब होगा सरकार बनने के बाद। हम विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं और जनता की हर परेशानी को लेकर प्रशासन को अवगत करवा रहे हैं परंतु कलेक्टर विधायक के दबाव में कोई कार्य के स्थिति में नही है।

Bijapur latest news महेश गागड़ा ने कहा कि विधायक जनता की बात नही सुनते ऐसा ग्रामीणों का शिकायत है,मद्देड़ के ग्रामीण केनाल की मांग विधायक से लगातार कर रहे हैं बावजूद जहां जरूरत नही होती वहां कार्य स्वीकृति करवाकर कागजों में पैसे निकालने का काम विधायक कर रहे हैं।

Bijapur latest news सरकार समय पर खाद की उपलब्ध नही करवा पाई किसान त्रस्त थे महंगे दामों पर अन्य राज्य से लाने को मजबूर थे इस पर विधायक मौन बनकर रह गए।

Bijapur latest news विधायक के भ्रष्टाचार और सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ व युवा,किसान,कर्मचारियों के हित में लड़ाई है,यह जन अधिकार यात्रा के दौरान जनता का समर्थन बयां कर रही है आने वाला समय बदलाव का है।

Surajpur News Today मद्धेशिया हलवाई महासभा ने मनाया कुलदेवता बाबा गणिनाथ जी का जन्मोत्सव
पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष जी वेंकट, जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार, संजय लुक्कड़, सुखलाल पुजारी, गोपाल पवार,लवकुमार रायडू मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU