Bijapur latest news : हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच नक्सलियों के ‘बस्तर बंद’ का आंशिक असर

Bijapur latest news :

Bijapur latest news :  हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच नक्सलियों के ‘बस्तर बंद’ का आंशिक असर

 

Bijapur latest news : बीजापुर !  छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों के एक दिन के बंद का रविवार को आंशिक असर रहा। इस दौरान नक्सलियों ने दो मोबाइल टॉवरों को आग के हवाले कर दिया।

नक्सलियों ने बीजापुर के मोदकपाल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कांदुलनार के आदेड में लगे दो टॉवर में आग लगाकर जमकर उत्पात मचाया। टावर में आग लगाने के बाद वहां रखे जेनरेटर को भी जला दिया गया। इसकी पुष्टि मोदकपाल थाना प्रभारी ने भी की है।

Bijapur latest news : नक्सलियों ने बंद को लेकर बीजापुर इलाके में जमकर उत्पात मचाया है। पिछले दिनों भी नक्सलियों ने आवापल्ली-उसूर मार्ग को खोदकर बैनर व पोस्टर रास्ते लगाकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया था।

माओवादियों के बुलाए बंद का कोई खास असर बीजापुर के अंदरुनी इलाकों में नजर नहीं आया। आम दिनों की तरह सड़कों पर गाड़ियां चल रही हैं। आम दिनों की तरह ही दुकानें और प्रतिष्ठानें भी खुली हैं। इसके कारण नक्सलियों का बुलाया बंद पूरी तरह से बेअसर दिखाई दिया। बीजापुर के भोपालपटनम, भैरमगढ़, आवापल्ली, जांगला इलाके में जहां नक्सलियों की तूती पहले बोलती थी, वहां भी बंद का कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है।

 

Bemetra Latest News बारूद फैक्ट्री हादसे पर कांग्रेस द्वारा बनाई गई जांच समिति घटना स्थल पहुंच किया मुआयना दोषियों पर कार्रवाई की मांग

गौरतलब है कि गत 10 मई को सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ को ‘फर्जी’ बताते हुए नक्सलियों ने आज बंद का आह्वान किया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU