Bijapur latest news : कोविड संक्रमण के प्रभाव को रोकने एवं कोविड से निपटने की तैयारी पूरी

Bijapur latest news :

Bijapur latest news जिले वासियों को कोविड -19 से बचाव हेतु सावधानी बरतने की अपील
कोवडि -19 बीमारी के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कॉल सेंटर का नंबर जारी

Bijapur latest news बीजापुर :– कोविड-19 वैश्विक महामारी के नियंत्रण व प्रबंधन हेतु भारत सरकार व राज्यसरकार के द्वारा दिशा-निर्देश जारी किया गया है। देश के कुछ राज्यों सहित छत्तीसगढ़ राज्य एवं जिला बीजापुर में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है।

https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/

Bijapur latest news जिसको दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के सहयोग से कोविड-19 से निपटने हेतु उचित सर्वेक्षण जांच एवं उपचार तंत्र को पूर्णरूप से सक्रिय करने हेतु 11 अप्रैल 2023 को जिले भर में मॉकड्रिल आयोजित किया जाकर जिला अस्पताल के उमंग भवन में 50 विस्तरों का डेडिकेटेड कोविड अस्पताल तथा 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 10-10 बिस्तर का कोविड केयर सेंटर की तैयारी पूर्ण कर ली है तथा चिकित्सीय उपकरणों की क्रियाशीलता, दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई एवं चिकित्सकीय अमलों की भी उपलब्धता का आंकलन किया गया है।

Bijapur latest news : कोविड संक्रमण के प्रभाव को रोकने एवं कोविड से निपटने की तैयारी पूरी

Bijapur latest news मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेके ने जिले के समस्त नागरिकों से कोविड-19 से बचाव के लिए कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मास्क लगाकर घर से बाहर निकले व भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें, 2 गज दूरी बनाये रखे, साबुन सेनेटाईजर से बार-बार हाथ धोंए,

Bijapur latest news खांसते व छींकते समय मुंह को ढंक ले, उच्च जोखिम समूह के व्यक्ति जैसे 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, गर्भवती महिला, 05 वर्ष से कम आयु के बच्चे, उच्च रक्तचाप, मधुमेह से ग्रसित व्यक्ति, केंसर अथवा किडनी रोग से ग्रसित व्यक्ति, टी.बी., सिकलसेल, एड्स आदि से ग्रसित व्यक्ति अपने स्वास्थ्य का पूर्ण ध्यान रखें। यदि किसी व्यक्ति को सर्दी-खांसी, होने आदि लक्षण हो तो तत्काल नजदीक शासकीय अस्पताल में संपर्क कर कोविड-19 जांच करावे।

कोविड धनात्मक मरीजों के प्राथमिक संपर्क में आने वाले व्यक्ति को भी कोविड-19 जांच कराने की समझाईस दी गई। उन्होंने कहा कि कोविड -19 बीमारी के संबंध में किसी भी प्रकार की भ्रांति हो तो नजदीकी अस्पताल अथवा जिले के कॉल सेंटर नम्बर 6265458147 में संपर्क करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU