(Bijapur latest news) सेन्ट्रल स्कूल भवन जर्जर , छात्र बैठ रहे हैं उधारी के स्कूल में
(Bijapur latest news) बीजापुर . मुरकीनार ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम सेंट्रल में ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा आधे अधूरे रिपेयरिंग कार्य को करवाया गया । जिसका हर्जाना छोटे-छोटे बच्चे चुका रहे हैं रिपेयरिंग होने के बावजूद भवन जर्जर हालत में है बच्चे बैठने से डर रहे हैं भवन में वही उपस्थित शिक्षक बताते हैं कि बरसात के दिनों में काफी दिक्कतें होती हैं बच्चों को पूरी तरह क्लासरूम का एक-एक कक्ष पानी से दरबदर रहता है ।
इस बात की जानकारी ग्राम पंचायत को वह उच्च अधिकारियों को दिया गया है परंतु स्थिति जस की तस बनी हुई है ।
– माध्यमिक शाला मैं कक्षा 1 ली से 5 वी तक 45 छात्र-छात्राएं है वही माध्यमिक शाला में कक्षा 6 वी से 8 वी तक में 13 छात्र छात्राएं हैं ।
(Bijapur latest news) शिक्षा की गुणवत्ता की बात करें तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसी पढ़ाई और किस तरह की शिक्षा उन बच्चों को मिल रही होगी । जो एकत्रित एक ही क्लास में कक्षा में बैठते हैं
भवन को मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई ।
वीडियो -बाइट— जिला शिक्षा अधिकारी बी आर बघेल