Sarva Adivasi Samaj : सर्व आदिवासी समाज की बीजापुर ब्लाक इकाई गठित, तेलम पांडूराम बनाये गए अध्यक्ष

Sarva Adivasi Samaj :

Sarva Adivasi Samaj : तेलम पांडूराम अध्यक्ष और सचिव सतीश माड़वी सामान्य प्रभाग के बने

महिला प्रभाग में सीता कोरसा अध्यक्ष व मनीषा उरसा सचिव चुनी गईं

युवा प्रभाग में दासू अध्यक्ष और सचिव विनय बनाए गए

 

Sarva Adivasi Samaj : बीजापुर। बहु प्रतीक्षित सर्व आदिवासी समाज के ब्लाक इकाई बीजापुर के पदाधिकारियों का चुनाव और कार्यकारणी का विस्तार शनिवार को पूरा हो गया।

शनिवार को गोंडवाना भवन में हुई सामाजिक बैठक में जिला पदाधिकारियों की मौजूदगी में सर्व सहमति से सामान्य, महिला प्रभाग और युवा प्रभाग के पदाधिकारियों के चयन प्रक्रिया पूरी की गई।

Sarva Adivasi Samaj : सर्व आदिवासी समाज के जिला सचिव कमलेश पैंकरा ने बताया कि दो चरणों में हुई सामाजिक बैठक में यह चयन प्रक्रिया सभी के सहमति से पूरी की गई है। सामान्य प्रभाग के ब्लाक इकाई में अध्यक्ष तेलम पाण्डुराम, उपाध्यक्ष मंगू लेकाम, प्रदीप भगत, इग्नेश तिर्की, महेंद्र नक्का, जनक नेताम, सचिव सतीश माड़वी, सह सचिव ओमप्रकाश कंवर, कोषाध्यक्ष बुधराम कोरसा, सह कोषाध्यक्ष धनेश कुंजाम, संरक्षक मासाराम तेलम, लच्छू ओयम, प्रफुल्ल कुजूर, भुनेश्वर सिंह कंवर, प्रमोद ओयाम और मीडिया प्रभारी सन्नू हेमला बनाए गए।

 

महिला प्रभाग में अध्यक्ष सीता कोरसा, कार्यकारी अध्यक्ष कांता तेलाम, उपाध्यक्ष एंजेला बैक, कमला हेमला, सचिव मनीषा उरसा, संयुक्त सचिव मोनिका तेलम, सह सचिव कमला कोरसा, रीमा मज्जी, कोषाध्यक्ष इंद्रादेवी कुंजाम, सह कोषाध्यक्ष चंद्रलेखा ध्रुव, मीडिया प्रभारी राधा हेमला, शशिकला बनाए गए।

युवा प्रभाग में अध्यक्ष कोरसा दासू, उपाध्यक्ष जुलियस तिर्की, सोनू पुनेम, सचिव विनय उईके, सहसचिव राकेश तेलम, कोषाध्यक्ष संदीप तेलम, सलाहकार धनेश कुंजाम, कार्यकारिणी सदस्य चंद्रेश माड़वी, मीडिया प्रभारी रामा ताती चुने गए।

 

Korea Latest News : तहसीलदार के आदेश से हटा बेजा कब्जा

इस दौरान समाज के जिला अध्यक्ष जग्गू राम तेलामी, युवा प्रभाग जिला अध्यक्ष कुंवर सिंह मज्जी, महिला प्रभाग अध्यक्ष सुखमति हपका, पाकलू तेलम, कामेश्वर दुब्बा, अमित कोरसा, शिव पुनेम, बीएस भास्कर, वेंकटेश बुरका, सुशील हेमला सहित बड़ी संख्या में सामाजिक पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU