Biharpur Ranger : एक महीने में बिहारपुर रेंजर ने करा दिया साढ़े 3 करोड़ का कार्य
मनेंद्रगढ़ कोरिया – कारनामों का गढ़ बना वन मंडल मनेंद्रगढ़, अगर ये तकिया कलाम हमेशा के लिए इस वन मंडल पर संबोधित किया जाए तो ताज्जुब नहीं होगा।फिर से ये चौंकाने वाला मामला मनेंद्रगढ़ वन मंडल अंतर्गत बिहारपुर वन परिक्षेत्र का है।
Also read : Ghar- Ghar Jhanda : घर- घर झंडा, अभूतपूर्व मांग तिरंगा में निर्माण कंपनियां नहीं ले रही नए आर्डर
जहां पर इतने काबिल डिप्टी रेंजर बतौर रेंजर प्रभार लेने के महज एक माह बाद ही साढ़े 3 करोड़ का कार्य कराने की उपलब्धि और रिकार्ड बना चुके हैं।

आपको बता दें की प्रभारी रेंजर बिहारपुर को 30 नवंबर 21 को रेंजर का प्रभार दिया जाता है।जनाब को एक महीने रेंज के कार्यों को समझने में ही करीब करीब वक़्त लग जाता है।
उसके तुरंत बाद एक महीने के भीतर ही कह सकते हैं दिसंबर में साढ़े तीन करोड़ के कार्यों का भुगतान करा दिया जाता है।
बिहारपुर रेंजर बताएं कहां खपा दिए एक महीने में साढ़े 3 करोड़ की राशि,,
बेहद ताज्जुब के इस वाक्या के बाद जब जनाब रेंजर साहब से जानकारी ली जाती है या फिर पूछा जाता है की साहब इतने कम वक़्त में इतना बड़ा कार्य जो आपने कराया है इसमें क्या क्या और कहां कहां कराया है।

तो रेंजर साहब भड़क जाते हैं और सारा लफड़ा जनाब डी एफ ओ साहब की तरफ टरका देते हैं।जिसके सीधा मतलब और नतीजों पर अगर गौर करें तो विभाग कितनी ईमानदारी से अपना काम कर रहा है।
साफ समझ आ जाता है। फिलहाल जनाब प्रभारी रेंजर साहब ने अपनी जुबानी साढ़े 3 करोड़ की राशि के व्यय का हिसाब कब बताएंगे कागजों में देखना बाकी है।
अन्य रेंजर के कार्यों का भुगतान दूसरे रेंजर को,,,आखिर क्या रहता है,, माज़रा
एक कहावत बड़ी मशहूर है की चोर चोरी से जाए पर हेराफेरी से ना जाए।इस कहावत को हम किसी से जोड़कर नहीं लिख रहें हैं लेकिन जंगलों के नुमाइंदों के बीच एक वाकया बड़ा चर्चित रहा है।

खास करके मनेंद्रगढ़ वन मंडल की बात करें तो यहां पर अक्सर देखा गया है की रिटायर होने वाले रेंजर को उसके कराए गए कुछ महीनों के कार्यों का भुगतान विभाग द्वारा रोक दिया जाता है।
या फिर सूत्रों की मानें तो उसे उस भुगतान के एवज में उच्चाधिकारियों की बड़ी खुसामत करनी पड़ती है।वैसे बहुत कम लोग ऐसा जोखिम उठाते हैं जिसके बाद नव पदस्थ रेंजर को रिटायर हुए रेंजर के कार्यों की बची राशि का भुगतान दे दिया जाता है एक समझौते की बात पर।

जिससे आने वाले नवपदस्थ को बिना हींग फिटकरी के पकी पकाई हांडी मिल जाती है।और देने वालों की भी चांदी,,बहरहाल खंगाले जाएंगे सारी करतूतों को जो समय रहते सार्वजनिक किया जाएगा।