BIG Crime News : बहन की इस मांग से हर कोई हैरान, मेरे भाइयों को फांसी दे दो….मामला जानकर फट जाएगा कलेजा
BIG Crime News : पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एक प्रेमी की प्रेमिका के भाइयों ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी.

BIG Crime News : यहां प्रेमी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था, तभी भाइयों ने देख लिया। हत्या के बाद प्रेमिका अपने प्रेमी के हत्यारे भाइयों को फांसी की सजा देने की गुहार लगा रही है. घटना पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र की है।

बताया जा रहा है कि युवक की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. हत्या का खुलासा खुद प्रेमिका ने किया है। प्रेमिका का कहना है
कि भाइयों ने ही उसके प्रेमी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और पीट-पीट कर मार डाला। लड़की अपने भाइयों के लिए मौत की सजा की मांग कर रही है।
घटना पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना अंतर्गत दिलावरपुर की है. युवक का शव शनिवार को भगवानपुर-दिलावरपुर नहर के किनारे से बरामद किया गया।

मृतक की पहचान अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना अंतर्गत धलोपाली गांव निवासी 20 वर्षीय अभिषेक कुमार केसरिया थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गांव निवासी अपनी प्रेमिका रंजना कुमारी से मिलने आया था.
मुलाकात के दौरान प्रेमिका के भाइयों ने दोनों को देख लिया। अभिषेक प्रेमिका के भाई आनंद मोहन सिंह का दोस्त था। दोस्त के घर जाते समय अभिषेक और आनंद मोहन की बहन को प्यार हो गया था। इसके बाद दोनों छुप-छुप कर मिलते थे।
रात में प्रेमी प्रेमिका से मिलने घर पहुंचा
दिलावरपुर गांव साहेबगंज का धलोपाली गांव दोनों पास-पास हैं। दिलावरपुर गांव आई बारात में अभिषेक भी पहुंचे। बारात विदा करने के बाद वह अपनी प्रेमिका के घर मिलने चला गया।
जहां प्रेमिका के भाई छोटू ने देखा तो बड़े भाई आनंद मोहन को सूचना दी। जिसके बाद आनंद मोहन और छोटू ने मिलकर अभिषेक को उसके ही घर में पीटना शुरू कर दिया।

इस दौरान प्रेमिका को एक कमरे में बंद कर दिया। मारपीट करते हुए दोनों भाई अभिषेक को घर के पीछे ले गए और कुल्हाड़ी से काटकर उसकी हत्या कर दी।
हत्या करने के बाद अभिषेक के कपड़े और जैकेट जल गए। इसके साथ ही शव को मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र में नहर के किनारे फेंक दिया.
प्रेमिका ने खोला राज
शनिवार को शव मिलने के बाद साहेबगंज थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर भेज दिया.
इस बीच प्रेमिका के परिजन फरार हो गए। घर में खुद को अकेला पाकर प्रेमिका मृतक प्रेमी के घर धलोपाली पहुंची और घटना की जानकारी दी.
प्रेमिका ने बताया कि उसके भाइयों ने उसके प्रेमी अभिषेक को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला था. उसने अपने हत्यारे भाई आनंद मोहन सिंह और छोटू के लिए मौत की सजा की मांग की।