Big Accident आये दिन खून से सड़कें लाल , तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार मां बेटे को रौंदा

Big Accident

अनिता गर्ग
Big Accident  आये दिन खून से सड़कें लाल 

Big Accident कूड़ेकेला / जिला रायगढ़ विकासखंड धरमजयगढ़ छाल थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कूड़ेकेला में आज 5 अक्टूबर को एक बार फिर तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार मां बेटे को रौंदा । वाहनों की तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा। आये दिन खून से सड़कें लाल हो रही हैं !

Big Accident इस आपाधापी के युग में वाहन चालक जल्दी पहुंचने के चक्कर में यही भूल जाते हैं उनके अपने घर मे स्वयं उनका और सड़क पर चलनेवाले लोगों के घर मे उनका भी इंतजार परिवारीजन कर रहे होते हैं। आज एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने फिर एक बाइक सवार माँ बेटे की कूचलकर जान ले ली घटना छाल थाना क्षेत्र के ग्राम कुडेकेला बाजारपारा साधुकुटी मन्दिर के सामने की है।

Big Accident घटनाकारित वाहन सी जी 13 ए डी 4253 के चालक ने तेज एवम लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। छाल पुलिस को सूचना मिलने पर मर्गकायम कर घटना स्थल के लिए रवाना हो गई। मृतक की शिनाख्त उसके मोबाइल फोन से हुई पुरुष का नाम दिलेश्वर राठिया पिता जलसिंह उम्र 25 वर्ष एवम उसकी माता का नाम सम्पत्ति राठिया पति जलसिंह उम्र 60 वर्ष के रूप में की गई है। दोनों बांसाझार से बाइक पर छाल की ओर जा रहे थे विपरीत दिशा छाल से हाटी की ओर जा रही कोयला लोड ट्रेलर तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हुई जिससे यह घटना घटित हुई।

Big Accident उल्लेखनीय है कि ट्रेलर इस दुर्घटना के बाद भी नहीं रुकी थी वह एक बरगद के पेड़ से टकराकर रुकी अन्यथा और बड़ी घटनाएं होना निश्चित था।


Big Accident घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने मृतक के परिवारीजनों को 25000 रुपये प्रति व्यक्ति शासन से मिलनेवाली तात्कालिक सहायता राशि की पेशकश की जिसे ग्रामीणों ने ठुकरा दिया ग्रामीणों द्वारा क्षेत्रीय विधायक लालजीत सिंह राठिया को फोन कर मौके पर बुलाया गया है, एवं अन्य स्थानों पर मिलनेवाली मुआवजा राशि के समान भुगतान की मांग की गई है। चक्काजाम समाप्त होने के बाद ही पुलिस पी एम व अन्य अग्रिम कार्यवाहियां करेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU