(Bhupesh Sarkar) किसान हित में समर्पित है भूपेश सरकार : सुशील शर्मा

(Bhupesh Sarkar)

राजकुमार मल

(Bhupesh Sarkar) किसान हित में भूपेश सरकार समर्पित-सुशील शर्मा

 

(Bhupesh Sarkar) भाटापारा-मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,कृषि मंत्री रविंद्र चौबे,खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवाँगन की अनुसंशा से भाटापारा मंडी क्षेत्र के अंतर्गत मंडी निधि से निम्न ग्रामों में किसान कुटीर का निर्माण अतिशीघ्र किया जायेगा प्रत्येक किसान कुटीर की अनुमानित लागत 13.50 हज़ार रुपये का स्वीकृत किया गया है ग्राम निपानिया,केशला,खेरा,गुर्रा,मिरगी,मोपका,,धनेली,टिकुलिया,बेकोनी,बछेरा,अकलत
रा,देवरीडीह,रेंगाबोड़,सुहेला,पोसरी,बूचिपार,कोलिहा,मोहभट्टा, इसी तरह निम्नग्रामों में खाद गोदाम और बोर खनन सहित पम्प हाउस का निर्माण जिसकी अनुमानित लागत13.43 हज़ार की होगी
ग्राम गुर्रा,केशला,निपानिया,टेहका,खेरा,पोसरी,मर्राकोना,धेकुना,दामाख़ेड़ा,केसदा,मोहभट्टा
सुशील शर्मा ने भूपेश बघेल सरकार को किसानो के लिये समर्पित सरकार बताते हुये कहा कि आगे भी निरंतर किसान हित में कार्य किये जाते रहेंगे।

(Bhupesh Sarkar) किसान हित में निर्माण कार्यों के लिये किसानो ने मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा उपाध्यक्ष श्रीमती चित्रलेखा साहू सहित सभी सदस्यों को धन्यवाद देते सिमगा में सतनामी समाज के राज महंत जगमोहन के माँग पर सतनाम भवन के बाउंड्री वाल निर्माण हेतु खनिज विकास मद से 38 लाख नवासी हज़ार रुपया तथा जैतखम्भ के उन्नयन हेतु 15 लाख पचपन हज़ार रुपया स्वीकृत कर लोकनिर्माण विभाग को राशि देने के लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,कृषि मंत्री रविंद्र चौबे,खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवाँगन के प्रति आभार व्यक्त भाटापारा मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा से मिलकर सतनामी समाज के प्रमुख जनो ने किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU