Bhupesh Sarkar : भूपेश सरकार के 4 वर्ष के कुशासन में प्रदेश में चारों तरफ हताशा

Bhupesh Sarkar :

Bhupesh Sarkar : भूपेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा दंतेवाड़ा ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस सरकार के कुशासन को किया उजागर

Bhupesh Sarkar : दंतेवाड़ा | भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार भाजपा दंतेवाड़ा ने प्रेस वार्ता आयोजित की, जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित कर कांग्रेस सरकार के कुशाशन और भ्रस्टाचार को उजागर किया |

Bhupesh Sarkar : शर्मा ने कहा की भूपेश सरकार ने चार वर्ष में भ्रस्टाचार और कुशाशन के नये कीर्तिमान स्थापित किये है जिन अधिकारियो पर केंद्रीय एजेंसी भ्रस्टाचार के मामले में कार्यवाही कर रही है उन्हें प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल निलंबित करने के बजाय संरक्षण देते है जिससे समूचे छत्तीसगढ़ को शर्मसार करने का कृत्य भूपेश बघेल सरकार ने किया है |

Bhupesh Sarkar :  पिछले चार वर्षो में जब से कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में आयी है कानून और व्यवस्था की स्थिति बदहाल है पिछले चार वर्षो में दुष्कर्म,नाबालिगो के साथ दुष्कर्म, अपहरण जैसे 6000 से अधीक मामले प्रदेश में सामने आये है | प्रदेश में ठगी का स्टार्टअप चल रहा है नशाखोरी, शराब तस्करी, सट्टा के मामले प्रदेश में उफान पर है | पिछले 3 वर्षों में 25 हजार से अधिक आदिवासी बच्चो की छत्तीसगढ़ में अकाल मृत्यु हुई है कोरोनाकाल के दौरान वैक्सीन बांटने के बजाय शराबबंदी का वायदा करने वाली कांग्रेस सरकार ने ऑनलाइन शराब बेचकर घर घर शराब परोसने का कार्य किया है |

Bhupesh Sarkar :  छत्तीसगढ़ में पिछले चार वर्षो में माफिया राज को इंकार नहीं किया जा सकता कोल् माफिया, ट्रांसपोर्ट माफिया, रेत माफिया, शराब माफिया, ज़मीन माफिया के मामले चरम पर है जिस पर अंकुश लगाने में प्रदेश की भूपेश सरकार पूरी तरह से विफल रही है | भूपेश सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले आवास से 16 लाख गरीबो को वांछित रखने का कार्य किया एवं 24 लाख से अधीक गरीबों को मोदी जी के नल जल योजना से दूर रखा | प्रदेश में जबरन धर्मांतरण का खेल राजनीतिक संरक्षण में जारी है |

भूपेश सरकार ने प्रदेश में आदिवासियों का आरक्षण 12% कम करवा दिया जिसने अदालत में मुकदमा किया उसे आयोग का अध्यक्ष बनाकर पुरस्कृत करने का कार्य भूपेश सरकार ने किया इससे पहले भी ओबीसी आरक्षण पर मुकदमा करने वाले को भी राज्यमंत्री का दर्जा देकर पुरस्कृतभूपेश सरकार द्वारा किया गया और साथ ही प्रथम बार आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाने का अवसर आया तो इसके विरुद्ध वोट डालने का कार्य कांग्रेस के छत्तीसगढ़ के विधायक एवं सांसदों ने किया |

कांग्रेस सरकार के 4 साल जनता से वायदा खिलाफी के लिए जाने जाएंगे हाथ में गंगाजल लेकर झूठी कसम खाने वाले कांग्रेस के नेताओं ने आज 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी घोषणा पत्र में बेरोजगारी भत्ता, शराबबंदी, किसानों का कर्जा माफी, नियमितीकरण जैसे अनेकों वायदो में से एक भी वायदा पूर्ण नहीं किया |

Bhupesh Sarkar :  5 लाख रोजगार देने की बात करने वाले प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का झूठ भी पकड़ा गया एवं प्रदेश की स्व सहायता समूह की 22 हजार महिलाओं का रोजगार छीन कर निजी कंपनी को देने का कार्य भूपेश सरकार ने किया | प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विष्णुदेव साय, भाजपा बस्तर संभाग प्रभारी एवं राजनांदगाव सांसद संतोष पाण्डेय, जिला संगठन प्रभारी सुभाऊ कश्यप, विधानसभा प्रभारी अरुण सिंह भदौरिया,भाजपा जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी, महामंत्री द्वय धीरेंद्र प्रताप, संतोष गुप्ता,रामबाबू सिंह गौतम,प्रदेश मंत्री ओजस्वी मंडावी, कमला विनय नाग,अ ज जा मोर्चा प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुड़ामी, उपाध्यक्ष सत्यजीत चौहान, मुकेश शर्मा,सत्यनारायण महापात्र,रामु नेताम मौजूद रहे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU