Bhupesh Sarkar गरीबों को आवास नहीं देना चाहती छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार : खिलावन साहू

Bhupesh Sarkar

Bhupesh Sarkar गरीबों को आवास नहीं देना चाहती छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार : खिलावन साहू


Bhupesh Sarkar सक्ती। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश महामंत्री व सक्ती विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ. खिलावन साहू ने भारतीय जनता पार्टी सक्ती विधानसभा के द्वारा मोर आवास- मोर अधिकार का अभियान के तहत सक्ती विधानसभा के ग्राम जुडगा में मुख्य वक्ता के रूप में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा गरीबों के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना पूरे भारत में लागू की जिसके तहत प्रत्येक गरीब परिवार को पक्का आवास सुनिश्चित हो सके !

Bhupesh Sarkar किंतु प्रदेश की भूपेश सरकार के द्वारा राजनीतिक द्वेष इस प्रधानमंत्री आवास योजना का पूर्ण लाभ छग की गरीब जनता को नहीं मिल पा रहा है,, छग कांग्रेस सरकार की उदासीनता व गरीब विरोधी नीति के कारण ग्राम पंचायत जुडगा में 185 पात्र हितग्राहियों को उनका आवास नहीं मिल पाया है !

Bhupesh Sarkar साथ ही बताया कि इस प्रदेश सरकार की निकम्मेपन व लापरवाही के कारण ही लगभग 8 लाख आवास का आवंटन वापस हो गया है, गरीबो को घर देने के बजाय उनसे मकान टैक्स लिया जा रहा है, अपने विधायक कार्यकाल मे ग्राम पंचायत जुडगा में हुए विकास कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा कि बोरदा चौक से जुडगा व जुडगा से पनारी तक 11 करोड़ का डामरीकरण, हायर सेकेंडरी स्कूल, सामुदायिक भवन, कांक्रीट सड़को का निर्माण सहित बहुत से विकास कार्य हुए हैं। कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष प्रेम पटेल, जिला सदस्य टिकेश्वर गबेल, महामंत्री पहलवान दास महंत, रामानुज साहू, पूर्व सरपंच गिरधर जयसवाल , महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष पुष्पेंद्री कसेरा ने संबोधित किया।

Bhupesh Sarkar कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कार्यकर्ता जवाहर जयसवाल, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र साहू ,महामंत्री वेद प्रकाश देवांगन, रेशम जयसवाल ,खिलावन पटेल ,प्रकाश जयसवाल, कुलदीप जायसवाल, पूरन जयसवाल, रूपधर पटेल ,हेमनाथ पटेल, आशा पटेल, भुनेश्वर पटेल ,मोहन पटेल,प्रकाश जयसवाल, गेंदकुमार जयसवाल ,उदय पटेल ,सोम प्रकाश जयसवाल, मदन राठिया ,धनंजय पटेल, दुर्गा पटेल, रूपेन्द् जयसवाल,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं कार्यक्रम प्रभारी अभिषेक शर्मा ने किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU