Bhupesh Sarkar भाजपा नेताओं की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रही भूपेश सरकार-राजेश श्यामकर

Bhupesh Sarkar

Bhupesh Sarkar पूर्व सांसदों पर कार्रवाई की बजाय निवेशकों को उनकी राशि वापस दिलाएं

Bhupesh Sarkar
Bhupesh Sarkar भाजपा नेताओं की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रही भूपेश सरकार-राजेश श्यामकर

Bhupesh Sarkar राजनांदगांव । जिला पंचायत सदस्य एवं डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय भाजपा नेता राजेश श्यामकर ने अनमोल इंडिया चिटफंड कंपनी मामले में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव और अभिषेक सिंह को पुलिस द्वारा नोटिस जारी किए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि भूपेश सरकार सत्ता का दुरूपयोग कर विपक्षी नेताओं को परेशान कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगामी चुनाव में प्रदेश की जनता ऐसी तानाशाह सरकार को मुंहतोड़ जवाब जरूर देगी।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.
Bhupesh Sarkar श्यामकर ने जारी बयान में कहा है कि चिटफट कंपनी अनमोल इंडिया द्वारा तीन-चार साल पहले राजनांदगांव में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें अतिथि की हैसियत से दोनों पूर्व सांसद मधुसूदन यादव और अभिषेक सिंह को आमंत्रित किया गया था।

Bhupesh Sarkar अमूमन कोई भी नेता को जब किसी ऐसे सार्वजनिक व सामुदायिक कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जाता है तो वे जरूर जाते हैं। हमेशा से ऐसा होते आ रहा है।

दोनों पूर्व सांसद मधुसूदन यादव और अभिषेक सिंह भी अनमोल इंडिया कंपनी के कार्यक्रम में कंपनी के आमंत्रण पर अतिथि की हैसियत से शामिल हुए थे, न कि कंपनी के प्रायोजक और प्रचारक के रूप में।

इसके बावजूद पुलिस द्वारा इन नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाना एक तरह से दोनों नेताओं की छवि को धूमिल करने का प्रयास है।

Bhupesh Sarkar कोर्ट से स्टे के बावजूद नोटिस देना अनुचित

Bhupesh Sarkar
Bhupesh Sarkar भाजपा नेताओं की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रही भूपेश सरकार-राजेश श्यामकर

Mohan markam birthday फल वितरण एवं केक काटकर डोंगरगांव में मनाया गया मोहन मरकाम का जन्मदिन

Bhupesh Sarkar उन्होंने कहा कि इस मामले में दोनों नेताओं के खिलाफ पुलिस पहले ही एफआईआर दर्ज कर चुकी है, जिस पर हाईकोर्ट ने दोनों नेताओं को स्टे भी दे दिया है।

कोर्ट के स्टे के बावजूद पुन: दोनों पूर्व सांसदों को एक नहीं, बल्कि एक साथ तीन थानों के द्वारा नोटिस जारी किया जाना प्रदेश सरकार के ईशारे पर किया जा रहा राजनीतिक षडय़ंत्र को दर्शाता है। यह कोर्ट के आदेश का भी उल्लंघन है।

Bhupesh Sarkar भाजपा नेता राजेश श्यामकर ने कहा कि भूपेश सरकार भाजपा नेताओं की छवि को धूमिल करने पर आमादा नजर आ रही है, इसीलिए निराधार मामलों में केस बनवाकर फंसाने का षडय़ंत्र कर रही है, ताकि इसका राजनीतिक लाभ उठाया जा सके। एक कहावत भी है- सांच को आंच क्या? प्रदेश की जनता भूपेश सरकार के वादा खिलाफी और तानाशाही को देखते आ रही है।

 

राजनांदगांव शहर और जिले की जनता भूपेश बघेल को अपने मुख्यमंत्री के रूप में देखने को चार साल से तरस रही है, लेकिन उन्हें राजनांदगांव वालों से कोई सरोकार नहीं है, इसलिए वे जिलेवासियों से खुलेआम भेदभाव कर रहे हैं और भाजपा के जो भी नेता उनके खिलाफ बोलते हैं, उन्हें झूठे केस में फंसाकर परेशान करने का काम कर रहे हैं।

साल भर बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है, जिसमें प्रदेश की जनता तानाशाह भूपेश सरकार को जरूर उखाड़ फेंकेगी।

श्री श्यामकर ने कहा कि भूपेश सरकार दोनों पूर्व सांसदों के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई कराने की बजाय चिटफंड कंपनी के लोगों पर कार्रवाई कर निवेशकों के डूबे हुए रकम को वापस दिलाए तो बेहतर होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU