Bhupesh Sarkar : भाजपा विधायक विचलित, खिसकती जमीन से घबराकर जन मानस में झूठा भ्रमजाल फैलाने की कोशिश

Bhupesh Sarkar :

राजकुमार मल

Bhupesh Sarkar भूपेश सरकार के विकास कार्यों से विचलित हो अपना गाल बजा रहे शिवरतन -सुशील शर्मा

Bhupesh Sarkar भाटापारा- सिमगा-आकस्मिक वर्षा से किसानो की क्षतिग्रस्त फ़सलो का मुआयना करने ग्राम चंदियापथरा,पहुँचे कृषि मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा की प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को सीधा -सीधा मिल रहा है जिसके कारण हमारा प्रदेश विकसित होने के साथ विकास की ओर अग्रसर होता जा रहा है।

Bhupesh Sarkarप्रदेश के किसानो के लिये छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क़र्ज़ा माफ़ी के साथ,घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल हाफ़ योजना,राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 23.23 लाख किसानो को 18,208 करोड़ रुपये,भूमिहीन कृषि मज़दूर न्याय योजना 4.98 लाख हितग्राहियों को 476.67 करोड़ रुपये,गोधन न्याय योजना में ग्रामिनो,गौठान सिमितियो और महिला स्व सहायता समूहों को 4.30  करोड़ रुपये9,270 करोड़ रुपये का किसानो का अल्पकालिक कृषि ऋण माफ़325करोड़ रुपये का सिंचाई कर माफ़,4,200 एकड़ आदिवासियों की कृषि भूमि वापस,पहली बार 3 लाख रूपये तक का बिना ब्याज का अल्पकालिन ऋण,10,400 करोड़ रुपये का सिंचाई पर बिजली बचत जैसी जन कल्याण कारी योजनाओ से भाजपा विधायक विचलित हो गये है अपनी खिसकती हुई जमीन से घबराकर जन मानस में झूठ बोल कर भ्रमजाल फैलाने की पूरी कोशिश कर रहे है। किंतु अब छत्तीसगढीयां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों के लिये पूरी तरह समर्पित है और किसी भी बातों का पुरज़ोर जवाब देने तैयार है।

शिव रतन शर्मा राज्य सरकार के विकास कार्यों से बौखलाकर अनर्गल और झूठी बयानबाज़ी कर रहे है नगर पालिका में विकास की गति प्रारंभ हो चुकी है सड़क नाली निर्माण कार्य हो रहे है,पूरे विधान सभा के पुराने स्कूल में जीर्णोद्धार कार्य प्रारम्भ हो चुके है,गाँव गाँव मंडी बोर्ड से खाद भवन,किसान भवन,प्रारंभ होने के साथ ही अतिशीघ्र किसान कुटीर निर्माण और सड़कों का निर्माण कार्य,धान उपार्जन केंद्र में -समतलीं करण,बाउंड्रीवाल का निर्माण,चबूतरा के ऊपरी लोहे से छत निर्माण जैसे किसान हितार्थ कार्य भी प्रारम्भ होने जा रहे है, ये विकास कार्य भाजपा के शासन में क्यों नहीं हुए ये सभी बातों से भाजपा विधायक आगामी चुनाव में आपनी होने वाली हार से चिंचित है |

छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ीयों के सम्मान,स्वाभिमान और अस्मिता के प्रतीक है दाऊ जी | भाजपा द्वारा भूपेश बघेल पर मनगढ़ंत आरोप लगाकर खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे है।सोसायटी अध्यक्ष शैली भाटिया,दशरथ चंद्राकर,लोकनाथ साहू,हीरालाल साहू, किसान के खेतो में जाकर नुक़सान व फसलों का निरीक्षण किया पटवारी चंदेल सहित कृषि विभाग के अधिकारी भारती,राठौड़,राजपूत विशेष रूप से उपस्तिथ थे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU