(Bhupesh Sarkar) भूपेश सरकार में पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल -केदार कश्यप

(Bhupesh Sarkar)

(Bhupesh Sarkar) भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न

(Bhupesh Sarkar) नारायणपुर -भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा प्रदेश महामंत्री व पूर्व मंत्री केदार कश्यप, भाजपा जिला संगठन प्रभारी भरत मटियारा, विधानसभा प्रभारी मनोज जैन, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन, भाजपा नेता गौतम गोलछा व कार्यकारी जिलाध्यक्ष रतन दुबे के आतिथ्य मे सम्पन हुई।

(Bhupesh Sarkar) कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता,पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्प आर्पित कर किया गया। इसके बाद सभी प्रमुख अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया।तत्पश्चात बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री व पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने संगठन की मजबूती व कार्यकर्ताओ की सक्रियता को लेकर मुख्यरूप से चर्चा की।

(Bhupesh Sarkar) आगामी 2023 के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओ को सजग रहने का आह्वान किया, सभी की भागीदारी चुनाव मे होनी चाहिए।कश्यप ने कहा की सभी मातृशक्ति, युवा शक्ति भाजपा को मजबूत करने के लिए आगे आये।

महिलाओ व युवाओं को पार्टी की विचारधारा से जोड़े और केंद्र की मोदी सरकार की सभी वर्ग के हित की योजनाएं है, उनका लाभ हितग्राही को मिले इसके लिए भाजपा की टीम कार्य करे । वही आगे उन्होंने राज्य की भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की आज पुरे प्रदेश मे अराजकता का माहौल निर्मित है हर तरफ भय भ्रष्टाचार का माहौल व्याप्त है।

(Bhupesh Sarkar) जिन वादों के दम पर कांग्रेस सत्ता मे आयी आज तक वो वादे धरातल मे कही दिखाई नहीं दे रहे सिर्फ और सिर्फ कुछ हो रहा है तो कर्ज लेकर छतीसगढ़ को गर्त मे ले जाने का कार्य भूपेश सरकार बखूबी कर रही है। आज आये दिन प्रदेश की कानून व्यवस्था लचर होती जा रही है और सरकार के कान मे जूँ तक नहीं रेंग रहा है।

तत्पश्चात बैठक को मंचस्थ अन्य अतिथियों ने सम्बोधित करते हुए राज्य की भूपेश सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए उपस्थित जनों से आने वाले 2023 के चुनाव मे भ्रष्टाचार के आकंठ मे डूबी कांग्रेस सरकार को सत्ता से हटाकर पुनः छत्तीसगढ़ मे भाजपा की सरकार बनाने संकल्प लेकर जन जन तक भुपेश सरकार की विफलताओं को पहुंचाने का कार्य करें।

(Bhupesh Sarkar) बैठक का सफल संचालन व आभार जिला भाजपा महामंत्री संजय नंदी,इस अवसर पर सोनू कोर्राम, संदीप झा,प्रभूनाथ देवांगन, प्रताप मंडावी, मरण शील, जग्गन्नाथ यादव,उत्तम जैन,बिन्देश्वर महावीर, जैकी कश्यप, अख्तर अली, भुजबळ सूर्यवंशी, पंकज जैन,विश्वनाथ देवांगन, सुदीप झा,मो. फिरोज,बाबू नंदी, तेनसिंह ठाकुर,रीता मंडल, रानो पोटाई, केसर निषाद, बबीता ठाकुर, मंगली कावड़े, शांति ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU